युवक ने गेटमैन पर किया फायर:रेलवे फाटक खोलने से मना करने पर की मारपीट, गंभीर हालत में जयपुर रैफर
युवक ने गेटमैन पर किया फायर:रेलवे फाटक खोलने से मना करने पर की मारपीट, गंभीर हालत में जयपुर रैफर
रोहट (पाली) पाली जिले के रोहट थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात रेलवे फाटक खोलने की बात को लेकर अज्ञात युवक की गेटमैन से कहासुनी हो गई। आवेश में आकर युवक ने फायर कर दिया। जिससे गेटमैन गंभीर घायल हो गया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया।
रोहट थाना क्षेत्र के खाण्डी रोड पर खाण्डी होल्ट के निकट रेलवे फाटक पर बुधवार रात करीब 12 बजे अज्ञात युवक की गेटमैन मोहनराम विश्नोई पुत्र भानाराम निवासी भगतासनी से फाटक खोलने की बात पर कहासुनी हो गई। आवेश में आकर युवक ने उन पर फायर कर दिया, जिससे चेहरे और हाथ पर चोट आई। प्राथमिक उपचार के बाद गेटमैन को हायर सेंटर रेफर किया गया। गेटमैन खाण्डी होल्ट फाटक नम्बर 7 पर तैनात थे।
आरोपी की तलाश में टीम जुटी
मामले में CO ग्रामीण मंगलेश चुण्डावत ने बताया कि फायर करने के आरोपी की तलाश में तीन टीमों का गठन किया गया हैं। एक टीम CCTV फुटेज खंगाल रही हैं। दो टीम आरोपी की तलाश में संभावित क्षेत्र में तलाश में जुटी हैं।
रोहट में बढ़ रही अपराधिक वारदात
रोहट क्षेत्र में पिछले कुछ समय से अपराधिक घटना बढ़ती जा रही हैं। कभी लूट तो कभी चोरी आम बात हो गई हैं। रात 8 बजे बाद भी थाना क्षेत्र में अवैध रूप से शराब की बिक्री होती हैं। लेकिन सबकुछ जानने के बाद भी SHO अमृत सोनी कार्रवाई को लेकर खामोश हैं। मूलियावास गांव में पिछले लम्बे समय से अनैतिक काम हो रही हैं। अवैध रूप से शराब बेची जा रही हैं लेकिन यहां भी रोहट पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही। ऐसे में रोहट थानाप्रभारी की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह खड़े हो रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं