एग्जाम सेंटर पर लड़कियों के कपड़े कैंची से काटे:लेट हुई तो रोने लगी, धूप में नंगे पैर दौड़ लगाई


लड़कियों के कपड़ों पर चली पुलिस की कैंची



जयपुर- राजस्थान में 4588 पदों के लिए 470 परीक्षा केंद्र पर शुक्रवार से कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा में युवतियों की ज्वैलरी उतरवा दी और पूरी आस्तीन के कपड़े पहन कर पहुंची उन पर कैंची चला दी। कई सेंटरों पर अभ्यर्थियों को चप्पल तक पहन कर नहीं घुसने दिया। ऐसे में तपती सड़क पर नंगे पैर अभ्यर्थी दौड़ते नजर आए। दौसा में एक सेंटर पर छात्राओं को अंदर नहीं घुसने दिया तो रोने लगीं। वे देर से सेंटर पहुंची थी।

दौसा में लड़कियों को देरी से पहुंचने के चलते परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया गया। वे रोने लग गई, लेकिन एंट्री नहीं दी गई।

दौसा में परीक्षा की पहली पारी में सुबह 9 बजे परीक्षा शुरू हुई। 8 से 8:30 बजे तक का समय परीक्षा केंद्र में प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों को दिया गया था। तय वक्त के बाद जो भी परीक्षार्थी केंद्रों पर पहुंचे उन्हें प्रवेश नहीं दिया गया। दौसा में दो महिला अभ्यर्थी देरी से पहुंची। उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया गया। वे आंसू बहाती रही, चिल्लाती रही, गिड़गिड़ाती रही, लेकिन उन्हें परीक्षा केंद्रों में परीक्षा के लिए प्रवेश नहीं मिला।

लड़कियों के कपड़ों पर चली पुलिस की कैंची

पेपर देने के लिए कई महिलाएं और लड़कियां पहुंची। नकल न हो इसके लिए पूरा ध्यान रखा गया। गहनता से चेकिंग की गई। इस दौरान कई लड़कियां पूरी आस्तीन के कपड़े पहनकर पेपर देने के लिए पहुंची। लड़कियों के कपड़ों पर महिला पुलिसकर्मियों ने कैंची से आस्तीन ही काट डाली। हाथ में बंधा कलावा उतरवा लिया गया। पायल भी नहीं पहनने दी गई।

जयपुर में भीषण गर्मी में अभ्यर्थियों के जूते उतरवाकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया।

बता दें कि भर्ती परीक्षा 13 से 16 मई तक चार दिन दो परियों में प्रदेश के 32 जिलों में आयोजित होगी। जिसके लिए 18 लाख 86 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। पहली पारी की परीक्षा में अभ्यर्थियों को नंगे पैर प्रवेश दिया गया। नकल रोकने के लिए जहां परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगाए गए है। वहीं, नकल रोकने के लिए ATS और SOG की टीम भी निगरानी रख रही है।

महिलाओं के पैर में मौजूद पायल भी काट दी गई।

रोज 30 मिनट पहले बंद होगी एंट्री

भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड की महानिदेशक बिनीता ठाकुर ने बताया कि 4 दिन तक दो पारियों में भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। रोज पहली पारी की परीक्षा सुबह 9 बजे शुरू होगी। वहीं दूसरी पारी की परीक्षा दोपहर 3 बजे शुरू होगी। कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले तक ही केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा। ऐसे में अगर कोई अभ्यर्थी 30 मिनट पहले तक परीक्षा केंद्र नहीं पहुंच पाया। उसे प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसके साथ ही किसी भी प्रकार की नकल संबंधी सामग्री पाए जाने पर अभ्यर्थी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

पहली बार नकल रोकने के लिए लगे जैमर

नकल रोकने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगाए गए हैं। ताकि पूरे प्रदेश में इंटरनेट बंद नहीं करना पड़ेगा। वहीं, परीक्षा केंद्र पर CCTV लगाए गए हैं। छात्रों के साथ ही परीक्षा केंद्र में तैनात पुलिसकर्मी और टीचर अपना मोबाइल साथ में नहीं रख पाएंगे।


वैकेंसी डिटेल्स

कॉन्स्टेबल (जनरल/जीडी) नॉन टीएसपी- 3536

कॉन्स्टेबल (जनरल/जीडी) टीएसपी- 625

कॉन्स्टेबल ड्राइवर नॉन टीएसपी- 68

कॉन्स्टेबल ड्राइवर टीएसपी- 32

कॉन्स्टेबल टेलीकम्युनिकेशन नॉन टीएसपी-154

कॉन्स्टेबल बैंड टीएसपी-23

और नया पुराने