प्लाट की रजिस्ट्री करने की एवज में मांगी 1.60 लाख की रिश्वत, जूनियर असिस्टेंट गिरफ़्तार वही दो आरोपी फरार



जालौर। जालोर एसीबी ने सब रजिस्ट्रार ऑफिस जालोर में जूनियर असिस्टेंट विक्रम सिंह को 1 लाख 11 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी जूनियर असिस्टेंट विक्रम सिंह और राणा राम ने प्लॉट की रजिस्ट्री करने की एवज में पीड़ित से अपने दलाल हीरालाल के जरिए 1 लाख 60 हजार रुपए रिश्वत मांगी थी। आरोपी राणा राम और दलाल हीरालाल एसीबी कार्रवाई की भनक लगने पर मौके से फरार हो गए। पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है। 

एसीबी डीजी भगवान लाल सोनी ने बताया कि एसीबी की जालोर इकाई को पीड़ित ने शिकायत दी कि उसके प्लॉट की रजिस्ट्री करवाने की एवज में सब रजिस्ट्रार ऑफिस जालोर में जूनियर असिस्टेंट विक्रम सिंह और राणा राम अपने दलाल हीरालाल के जरिए 1 लाख 60 हजार रुपए रिश्वत मांगकर परेशान कर रहे हैं। इस पर एसीबी जोधपुर के डीआईजी कैलाश चंद विश्नोई के सुपरविजन में एसीबी जालोर के एसपी महावीर सिंह राणावत के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया। सत्यापन में शिकायत सही पाए जाने पर इंस्पेक्टर राजेन्द्र सिंह चारण और उनकी टीम ने ट्रैप कार्रवाई कर विक्रम सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी जालोर को परिवादी से 1 लाख 11 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपी जूनियर असिस्टेंट राणा राम और दलाल हीरालाल एसीबी की कार्रवाई की भनक लगने पर फरार हो गए।

और नया पुराने