भाजपा कार्यकर्ताओ ने प्रधानमंत्री की मन की बात कार्यक्रम में लिया भाग



आहोर में रविवार को भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में सुबह -11-00 बजे भाजपा कार्यकर्ताओ एवम पदाधिकारियो  द्वारा भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सीधे प्रसारित होने वाले " मन कि बात " कार्यक्रम में भाग लेकर मन कि बात सुनी मण्डल अध्यक्ष हकमाराम प्रजापत ने बताया कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को प्रसारित होने वाले सुप्रसिद्ध कार्यक्रम  "मन कि बात " का सीधा प्रसारण सुना एवम उनके द्बारा बताई गई बातो पर गौर किया । इस दौरान भारतीय जनता पार्टी मण्डल अध्यक्ष आहोर हकमाराम प्रजापत, भाद्राजून मण्डल अध्यक्ष शैतान सिंह राजपुरोहित, व्यापार प्रकोष्ठ जिला संयोजक बिशनसिंह सोलंकी, मण्डल महामंत्री हिम्मताराम मेघवाल, नैन सिंह राजपुरोहित, हितेश ओझा, बगदाराम पटेल, दिनेश दान चारण, गजाराम पटेल, गोरधन सिंह सामुजा, खेताराम सहित भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे।

और नया पुराने