पाली वार्ड नं 53 मणि नगर से भलेलाव रोड़ जाने वाली सड़क की दुर्दशा बहुत खराब है जिम्मेदार मौन
#Om_prakash_Prajapati
पाली सिटी आस पास के वार्डवासी को आने जाने में हो रही परेशानी सड़क पर लगभग दो फीट गहरे गड्ढे हो गए है। जिसके चलते वार्डवासी में काफी ज्यादा आक्रोश है जब इस संबंध में वार्डवासी ने विधायक से शिकायत की शिकायत करने के बावजूद भी विधायक ने नहीं लिया संज्ञान में वार्डवासी को टाल कर वहां से चले गए और बोले जाओ हम सड़क सही करवा देंगे
सड़क खराब होने के कारण वार्डवासी आने जाने में दिक्कत है तो होती ही रहती है कई बार इन गड्ढों में गिरकर वार्डवासी हो चुके हैं चोटिल बड़ी घटना का इंतजार कर रहे वार्ड पार्षद विधायक एव अधिकारी नंदी गोशाला से भालेलाव रोड़ तक जाने वाला सड़क पुरी तरह छतिग्रस्त हो रही है जिसके कारण आमजन को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बूथ अध्यक्ष मांगीलाल जोशी ने बताया कि नंदी गोशाला भालेलाव रोड़ तक आम रास्ता बना हुआ है। इसमें नंदी गोशाला से लेकर भालेलाव रोड़ का रास्ता इतना खराब हो गया है जिसमें आमजन को निकलने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि इस मार्ग से स्कूल की बसे एव वार्डवासी काम पर जाने वाले रोजाना हजारों की संख्या में लोग, स्कूली बच्चे तथा राहगीर निकलते हैं परन्तु रास्ता खराब होने के कारण आये दिन दुर्घटना होती रहती हैं। बूथ अध्यक्ष मांगीलाल जोशी ने नगर परिषद को पत्र लिखकर जल्द से जल्द इस मार्ग को ठीक करवाने की मांग की थी,लेकिन नही हुई हमारे बीजेपी का ही बोर्ड है। पाली नगर परिषद मैं और हमारे चेयरमैन साहब वह भी बीजेपी के है और स्थानीय पार्षद बीजेपी के हैं फिर भी हमारे मणिनगर क्षेत्र सोमनाथ नगर क्षेत्र बालाजी नगर क्षेत्र मैं विकास के नाम पर एक भी काम नहीं हुआ जनता बड़ी परेशान हैं रोडो की हालत बहुत खराब है यदि किसी माता बहन कि यदि तबीयत खराब हो जाए या कोई डिलीवरी पीरियड के समय अस्पताल ले जाना भी संभव नहीं इस रास्ते से नगर परिषद के अधिकारी और चेयरमैन साहब को यहां की सुध लेने के लिए समय नहीं है इस इन रोडो का वर्क आर्डर हुए 5 महीने हो गए लेकिन अभी तक ठेकेदार ने काम चालू नहीं किया और नगर परिषद द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है आम जनता बड़ी परेशान है।
सज्जन सिंह वार्ड वासी