होटल की आड़ में बेच रहा था डोडा पोस्त, गिरफ्तार:देशी पिस्टल, 10 किलो डोडा पोस्त बरामद, पुलिस जुटी जांच में

 होटल की आड़ में बेच रहा था डोडा पोस्त, गिरफ्तार:देशी पिस्टल, 10 किलो डोडा पोस्त बरामद, पुलिस जुटी जांच में



बाड़मेर ( गुड़ामालानी) भावेश डगला  

गुड़ामालानी के आरजीटी पुलिस ने मेगा हाइवे होटल पर दबिश देकर मादक पदार्थ व अवैध हथियार को बरामद कर होटल संचालक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से 10 किलो डोडा पोस्त, देशी पिस्टल बरामद की है। आरोपी से खरीद-फरोख्त को लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।

पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि मेगा हाइवे उदड़ी गांव होटल संचालक द्वारा अवैध डोडा पोस्त बेच रहा है। इस पर पुलिस टीम ने होटल पर दबिश देकर तलाशी ली गई। टीम को 10 किलो अवैध डोडा पोस्त व एक देशी पिस्टल बरामद किया। होटल संचालक से डोडा पोस्त व हथियार को लेकर पूछने पर संतोषजनक जवाब नहीं मिला। इस पर पुलिस ने होटल संचालक को पकड़ कर थाने लाया गया।

आरजीटी थानाधिकारी ललित किशोर के मुताबिक एसपी दीपक भार्गव के निर्देशानुसार थाना स्तर पर स्पेशल टीम बनाकर कार्रवाई कर रहे है। होटल संचालक अशोक कुमार निवासी लूणवा चारणान् के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी से पूछताछ की जा रही है। वहीं, मामले की जांच गुड़ामालानी थानाधिकारी रमेश ढाका द्वारा की जा रही है।

गौरतलब है कि पुलिस लगातार अवैध हथियार के साथ-साथ मादक पदार्थ की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए कार्रवाई कर रही है। इस माह में अभी करीब दो दर्जन से ज्यादा अवैध हथियार बरामद किए है वहीं 15 युवकों को गिरफ्तार किया है।

और नया पुराने