मोदरान ग्राम सेवा सहकारी समिति चुनाव मे वार्ड 2 से 12 तक निर्विरोध, 1 पर होगे चुनाव

 मोदरान  ग्राम सेवा सहकारी समिति चुनाव मे वार्ड 2 से 12 तक निर्विरोध, 1 पर होगे चुनाव



जगमालसिंह राजपुरोहित मोदरान

जालोर। मोदरान ग्राम सेवा सहकारी समिति के चुनाव कार्यक्रम के तहत वार्ड संख्या 2से 12 तक उम्मीदवार निर्विरोध चुने गये लेकिन 1 नम्बर वार्ड के दो उम्मीदवारों के बीच चुनाव होगे।

जानकारी के अनुसार मोदरान ग्राम सेवा सहकारी समिति के वार्ड नम्बर 2से करणसिंह सामान्य, वार्ड नम्बर 3से उषभ कँवर , वार्ड नंबर 4से  गिता कँवर , वार्ड नम्बर 5से ओमप्रकाश सिंह चम्पावत सामान्य  , वार्ड नम्बर 6 से लाखसिंह सामान्य , वार्ड नंबर 7से पांचाराम एसटी , वार्ड नंबर 8से अशोकसिंह सामान्य वार्ड नंबर 9 से भवरसिंह सामान्य, वार्ड नंबर 10 से जोगाराम एसटी वार्ड नंबर 11 से मोडसिंह सामान्य, वार्ड नंबर 12 से श्रवण कुमार सामान्य, व वार्ड नम्बर 1से दो छैलसिंह मोतीसिंह व पहाड सिंह प्रभुजी के बीच 89सदस्य वोट देकर चुनाव प्रक्रिया के तहत विजय होगा वो वार्ड सदस्य बनेगा ।वही आगामी 23सितम्बर को चुनाव व 25 को अध्यक्ष का चुनाव होगा । उक्त जानकारी व्यवस्थापक अमराराम लुकड ने दी

और नया पुराने