मुख्यमंत्री बोले- 8 बजे बाद शराब बिकी तो सस्पेंड होंगे अधिकारी



 सीकर में हुई गैंगवार के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार शाम पुलिस मुख्यालय में क्राइम की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने कहा कि राजस्थान में सीकर में जो राजू ठेहट की गैंगवार में मौत हुई, उसमें आरोपियों का पकड़ा जाना पुलिस की बड़ी उपलब्धि है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में 8 बजे शराब बंद बिकी तो अधिकारी सस्पेंड होंगे। अगर किसी पुलिसकर्मी या अपराधी के साथ गठजोड़ की बात सामने आई तो उसके खिलाफ भी सख्त एक्शन लिया जाएगा।

अशोक गहलोत ने कहा कि प्रदेश अपराध मुक्त होना चाहिए। इसके लिए राजस्थान पुलिस जो कर सकती है वह करे। राजस्थान के अंदर बाहरी राज्यों के बदमाश शरण लेते हैं और धीरे-धीरे यही बदमाश राजस्थान में अपराध करने लगते हैं। ऐसे बदमाशों को चिन्हित कर उन्हें गिरफ्तार करें और उनके राज्यों की पुलिस को इस संबंध में अवगत कराएं।

मुख्यमंत्री ने दावा किया कि राजस्थान में क्राइम कंट्रोल किया जा रहा है। उन्होंने कहा एससीएसटी और महिला अत्याचार के मामलों में इन्वेस्टिगेशन का टाइम कम हुआ है। वर्ष 2018 के बाद महिला अत्याचार भी कम हुए हैं।

गहलोत ने कहा कि NCRB के रिकॉर्ड में हमेशा आंकड़े बढ़ा चढ़ाकर आते हैं। हम नेशनल से क्राइम आंकड़ों में बेहतर स्थिति में हैं। कोई भी पुलिस का अधिकारी या कर्मचारी, क्रिमिनल से नेक्सस (गठजोड़) रखेगा तो उसे अरेस्ट करेंगे। सख्त एक्शन लेकर सस्पेंड करेंगे। जब बाढ़ ही खेत खाने लगे तो क्या करें। प्रदेश में ड्रग का नेटवर्क चिंता का विषय बना हुआ है। इसके लिए अभियान चलाएंगे। इस अभियान में पेरेंट्स और शिक्षक वर्ग को भी शामिल करेंगे।

राजस्थान में कई बार देखने को मिला है कि बाहरी राज्यों के बदमाश यहां पर आकर बदमाशी करते हैं। बदमाशी करने से प्रदेश का नाम खराब होता है इसे लेकर डीजीपी के साथ आज मीटिंग हुई है। उन्हें निर्देश दिया गया है कि प्रदेश में बाहरी राज्यों के बदमाशों को किसी भी सूरत में शरण नहीं मिलनी चाहिए। साथ ही ऐसे बदमाशों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करनी होगी।

8 बजे शराब बंद बिकी तो सस्पेंड होंगे अधिकारी

राजस्थान सरकार ने ही रात 8:00 बजे बाद शराबबंदी के आदेश जारी किए थे, जिसका आमजन ने काफी समर्थन किया था। लेकिन देखने को मिला है कि रात 8:00 बजे बाद शराब की दुकानें खुली रहती हैं। इसे लेकर अब आबकारी और पुलिस अधिकारियों की जिम्मेदारी तय कर दी गई है। अगर रात 8:00 बजे बाद शराब की दुकान खुली हुई मिलेगी तो संबंधित थाने के एसएचओ और सीओ पर कार्रवाई होगी। 8 बजे बाद शराब नहीं बिके, यह सुनिश्चित करेंगे।



भू-माफिया चिंता का विषय

राजस्थान में भूमाफिया एक्टिव हो चुके हैं अगर अब किसी भी प्रकार की कोई जमीन संबंधी शिकायत पुलिस के पास आएगी तो इसे लेकर तत्काल प्रभाव से एक्शन लिया जाएगा। भू-माफियाओं, रेत माफियाओं पर शिकंजा कसने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। जमीनों पर कब्जे की 50 हजार से ज्यादा शिकायतें अकेले जयपुर में आ रही हैं। इसे रोकने के लिए होम सेक्रेटरी की अध्यक्षता में कमेटी बनेगी। इसमें जेडीए सहित अन्य विभागों को शामिल किया जाएगा। दो महीने में रिपोर्ट आएगी इसके बाद हम अभियान चलाएंगे। भू-माफियाओं पर शिकंजा कसना जरूरी है।

सीकर कांड पर पुलिस की पीठ थपथपाई

मुख्यमंत्री ने कहा सीकर में जो राजू ठेहट की गैंगवार में मौत हुई, उसमें आरोपियों का पकड़ा जाना पुलिस की बड़ी उपलब्धि है। इसके अलावा जयपुर के गलता गेट में हुए मर्डर, सीकर में कोचिंग सेंटर मालिक के बेटे का अपहरण कांड जैसी घटनाओं में भी अपराधियों का पकड़ा जाना इस बात का संकेत है कि राजस्थान पुलिस ने अच्छा काम किया।

सीएम ने इस बात पर फिर से जोर दिया कि राजस्थान में पुलिस चाक चौबंद है। ये मेरी जानकारी में है। हमने निर्देश दिया है कि बाहर से जो गैंगस्टर आ रहे हैं, कोई विदेश में बैठे ऑपरेट कर रहा है, उन पर लगातार हमारी नजर है। आने वाले दिनों में हथियार लाइसेंस की प्रक्रिया को मजबूत करेंगे।

सरकार रिपीट करेंगे

राजस्थान में उपचुनाव जीते हैं। उपचुनाव जिन भी 9 सीटों पर हुआ सभी कांग्रेस ने जीती हैं। सरदारशहर की जनता ने इस बात का जवाब दे दिया है कि जो योजनाएं हमने बनाईं हैं उसका कोई तोड़ नहीं है। सरकार संवेदनशील है, पारदर्शी है और जवाबदेह है। इन्ही वजहों से जीत हुई है। अगले चुनाव में कांग्रेस रिपीट करेगी।

गुजरात चुनाव बीजेपी जीती, लेकिन वहां सरकार विरोधी लहर तेज

देश के प्रधानमंत्री अपना काम छोड़कर लगे रहे, गुजरात चुनाव में ये कोई बीजेपी की बड़ी जीत नहीं है। चुनाव भले ही जीत गए, जितनी सरकार विरोधी लहर वहां थी, उतनी कहीं नहीं देखी।

पुलिस मुख्यालय में बैठकर प्रदेश के क्राइम और लॉ एंड ऑडर की समीक्षा बैठक में डीजीपी उमेश मिश्रा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को क्राइम रिकॉर्ड की जानकारी दी। इस दौरान मुख्य सचिव उषा शर्मा सहित कई सीनियर ऑफिसर मौजूद थे। मुख्यमंत्री गहलोत ने इस दौरान डीजीपी उमेश मिश्रा को क्राइम कंट्रोल और गैंग पर काम करने के लिए निर्देश दिए।

और नया पुराने