मोदरान मे उड़ान बालिका चेतना जागृति अभियान कार्यक्रम का आयोजन




 आर डी फाउंडेशन ने बालिका जागरूकता का संदेश देते हुए

मोदरान मे उड़ान बालिका चेतना जागृति अभियान कार्यक्रम का आयोजन

जगमाल सिंह राजपुरोहित मोदरान

मोदरान। स्थानिय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोदरान स्टेशन पर आज दिनांक 5 दिसंबर सोमवार को स्थानीय विद्यालय परिचर  में जिला प्रशासन व आर डी फाउंडेशन एवं महिला अधिकारिता विभाग जालोर के तत्वावधान में " उड़ान बालिका चेतना जागृति अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेन्द्र सिंह उपखंड अधिकारी जसवंतपुरा व मुख्य अतिथि  चेतन सिंह राठौड़ डायरेक्टर आर डी फाउंडेशन व अति विशिष्ट अतिथि टीमाराम मीना  मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी जालोर विशिष्ठ अतिथि मोहन लाल अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी जालोर , खंगार सिंह , मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भीनमाल भागीरथ चौधरी महिला अधिकारिता विभाग जालोर रहे ।  " 66 वे कार्यक्रम में फाउंडेशन की टीम द्वारा विडीयो के माध्यम से " मासिक धर्म एवं स्वच्छता ” “ ' गुड टच व वैड टच " की जानकारी दी गई । उपखंड अधिकारी श्री राजेन्द्र सिंह ने बालिकाओं को जीवन में अनुशासित रहने , अन्याय के विरूद्ध मुखर होने तथा सोशल मीडिया का सावधानी से उपयोग करने की सलाह दी।

 चेतनसिंह राठौड़ डायरेक्टर आर डी फाउंडेशन ने बालिका जागरूकता का संदेश देते फाउंडेशन के सहयोग के लिए सभी का आभार व्यक्त किया । अंत में स्थानीय विद्यालय के  प्रधानाचार्य जितेन्द्र सिंह नरपुरा ने सभी का आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम का संचालन तुलसा राम  विश्नोई वअ ने किया । इस अवसर स्थानीय केवलाराम  पटवारी आर आई लीलाराम सहीत कई जन मौजूद रहे


और नया पुराने