61साल के बुजुर्ग के आधार कार्ड नही बनने से हो रही है परेशानी
जगमाल सिंह राजपुरोहित मोदरान - Marudhar Aaina
जालोर मोदरान । जिले के मोदरान गांव में एक बुजुर्ग की आयु 61 के बाद भी आधार कार्ड नही बन रहा है । कई जगह ठोकरे खाकर बैठना पडा।
जानकारी के अनुसार मोदरान गांव के एक बुजुर्ग भवरसिंह पुत्र भुरसिंह राजपुरोहित निवासी मोदरान का आधार कार्ड नही बनने की मुख्य कारण उनके शरीर के एक साईट के भाग में लकवा (पैरालिसिस) से ग्रसित होने की वजह से नही बन पा रहा है ।
उन के पुत्र ने बताया की मैंने स्थानीय राजीव गांधी सेवा केंद्र पर लगे आधार सेंटर व जालोर जिला मुख्यालय पर स्थित सेंटरो पर लेकर जाने के बावजूद भी आधार बनाने मे स्थानीय व जिला मुख्यालय के सेंटर मना कर रहे है ।
इस सम्बध स्थानीय संवाददाता ने भीनमाल तहसील मुख्यालय पर आधार सेंटर के अधिकारी से सम्पर्क किया तो उन्होंने उनके परिजन को भीनमाल कार्यालय से दो फार्म लेकर जाने व मैनुअल भरके देने पर आधार सेंटर पर बन जाएगा ।
कोई टिप्पणी नहीं