फैशन


 

Breaking News

पावटी में सती माता हरिया देवी का छठा वार्षिक महोत्सव धूमधाम से संपन्न



जसवंतपुरा/भंवर राजपुरोहित ÷निकटवर्ती ग्राम पावटी में राजपुरोहित समाज की कुल माता सती हरिया देवी का छठा वार्षिक महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया, जिसमें रात्रि विशालतम भजन संध्या का आयोजन हुआ जिसमें आमंत्रित कलाकार दिनेशजी राणा सोजत ने एक से बढ़कर एक भजनों की शानदार प्रस्तुतियां दी गई एवम उद्घोषक मीठालाल सैन ने मंच का संचालन किया है! भामाशाहो एवम दानदाताओं कि ओर से आगामी वर्ष के चढ़ावों को बोलियां लगाई,साथ ही सुबह पूज्य गुरुदेव श्री ब्रह्म सावित्री पीठ 1008 श्री दंडी स्वामी श्री देवानंदजी महाराज कालंद्री का आगमन और विशाल शोभा यात्रा निकाली गई,गुरूदेव ने श्रोताओं को सामाजिक कुरूतियो अंधविश्वास से बचने एवम हिंदू सनातन संस्कृति को बचाए रखने का आहवान किया

कोई टिप्पणी नहीं