बिपरजॉय तूफान ने मचाई तबाही:तेज अंधड़ के साथ बारिश का दौर जारी, पेड़-बिजली के पोल और कच्चे मकान धराशायी
सांचौर - बिपरजॉय तूफान के कारण सांचौर शहर सहित आसपास के गांवों में रात को दस बजे से तेज हवा के साथ बारिश का दौर शुरू हुआ था जो अभी तक जारी है। इस तूफान से सैकड़ों पेड़ों के साथ बिजली के पोल धरासाई हो गए है। जिसके चलते पूरे शहर में बिजली की आपूर्ति को बंद कर दिया गया है। इसके अलावा शहर की हर गली में बिजली के पोल व पेड़ गिरे हुए नजर आ रहे है।
वहीं, आसपास के गांवों की बात करे तो रात को नो बजे के आसपास पाकिस्तान के रास्ते तूफान बिपरजॉय ने राजस्थान में प्रवेश किया था। जिसके बाद क्षेत्र में तेज हवा के साथ हल्की बारिश का दौर शुरू हुआ था। नेहड़ क्षेत्र में तेज हवाओं के चलते कई कच्चे घरों की छत उड़ गई। कई जगहों पर प्रशासन ने एतिहातन के तौर पर बिजली आपूर्ति को बंद कर दिया था, ताकि तूफान से बड़ा हादसा नहीं हो। चितलवाना क्षेत्र की बात करे तो एसडीएम हनुमाना राम जाट ने पूरी रात नेहड़ क्षेत्र में मोर्चा संभाले रखा। पल पल की अपडेट के साथ रात भर नेहड़ क्षेत्र के इलाके में नजर बनाए रखी।
एसडीएम जाट ने बताया कि तूफान का वेग गुजर गया है। ज्यादातर लोगों को शुक्रवार को दिन भर गांव गांव जाकर कच्ची बस्ती के लोगों को सरकारी स्कूलों में शिफ्ट कर दिया था। जिसके कारण कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन कच्चे घरों को नुकसान होने की संभावना हैं।
सांचौर चितलवाना के सभी गांवों में बिजली आपूर्ति बंद
बिपरजॉय तूफान के चलते कच्चे घरों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ हैं। साथ बिजली के पोल जगह जगह टूट कर गिर गए। जिसके कारण सांचौर व चितलवाना क्षेत्र के सभी गांवों की बिजली आपूर्ति पूरी तरह से बंद है।
कोई टिप्पणी नहीं