कार्यकर्ता एक जुट होकर कांग्रेस सरकार को पुनः रिपिट करवाये - लालसिंह धानपुर



 कार्यकर्ता एक जुट होकर कांग्रेस सरकार को पुनः रिपिट करवाये - लालसिंह धानपुर

कार्यकर्ता धरातल पर संगठन को मजबूती प्रदान करें- लालसिंह



उम्मेदपुर:: हरजी मंडल के ग्राम पंचायत उम्मेदपुर में कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष की अध्यक्षता में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा मनोनीत पदाधिकारियों का  सम्मान समारोह आयोजित किया गया, ला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष लालसिंह धानपुर ने बताया कि राजस्थान सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाएं व कार्यकर्ता धरातल पर कांग्रेस कमेटी के संगठन को मजबूती प्रदान करें व एकजुट होकर कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए अभी जुट जाएं। वहीं जिला अध्यक्ष भंवरलाल मेघवाल ने बताया कि आज गहलोत सरकार की चिरंजीवी बीमा योजना को लागू कर आम जन को सबसे अधिक लाभ दिलवाया है व एक बार पुनः सरकार को रिपिट करवाने का प्रयास करें वहीं ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष वीरेंद्र जोशी ने बताया कि आज सरकार की सभी जन कल्याण कारी योजनाओं का लाभ लाभार्थी को सीधा मिल रहा है वहीं जिला उपाध्यक्ष मांगीलाल प्रजापत ने सरकार को एक बार पुनः सरकार बनाकर आमजन को लाभ दिलवाये, वहीं जिला सचिव व सरपंच संघ के अध्यक्ष तेजसिंह बालोत ने बताया कि आज नरेगा श्रमिकों के लिए 125 दिन का रोजगार गारंटी योजना लागू किया गया व इंदिरा गांधी स्माटफोन दिए गए जिससे आमजन को सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं का लाभ सबसे अधिक मिल रहा है। वहीं गजेन्द्र सिंह डोडियाली,शेलसिह बिठुडा, पुखराज मेघवाल, विक्रम सिंह पचावना, हस्तीमल, ईश्वर सोलंकी पचानवा, हम्मीर सिंह, बाबुसिंह , सहित बालोत ब्रदर्स के तत्वावधान में समस्त 36 क़ौम की उपस्थिति में सम्मान समारोह आयोजित किया गया

और नया पुराने

Column Right

Facebook