राशनकार्ड बनाने की एवज में मांगी अस्मत, जूनियर असिस्टेंट ने चाकू की नोक पर मुंह में कपड़ा ठूंस कर किया रेप



 राशनकार्ड बनाने की एवज में मांगी अस्मत, जूनियर असिस्टेंट ने चाकू की नोक पर मुंह में कपड़ा ठूंस कर किया रेप

बाड़मेर- कनिष्ठ सहायक ग्रामसेवक ने राशन कार्ड बनाने की एवज में विवाहिता से अस्मत मांगने और चाकू की नोक पर रेप करने का मामला सामने आया है। मामला बाड़मेर जिले के चौहटन थाने इलाके का है। विवाहिता ने शुक्रवार को पुलिस थाने में रिपोर्ट दी है। पुलिस ने विवाहिता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को मिली रिपोर्ट के मुताबिक 5 सितंबर सुबह पीड़िता घर पर अकेली थी। तब कनिष्ठ सहायक ग्रामसेवक मेघाराम आया। पीड़िता को कहा कि राशनकार्ड बनाने के लिए तुझे मेरे साथ फिजिकल रिलेशन बनाने पड़ेगे तब मैने मना किया तो पीड़िता को धमकाने लगा। चाकू दिखाते हुए कहा यदि मना किया तो जान से मार दूंगा और पीड़िता के साथ जबरदस्ती करने पर चिल्लाई, मेरे मुंह कपड़ा ठूंस कर रेप किया। चौहटन थानाधिकारी जयकिशन सोनी के मुताबिक पीड़िता ने शुक्रवार को रिपोर्ट दी है। इस पर मामला दर्ज कर लिया है। पीड़िता का मेडिकल करवा दिया। वहीं उसके बयान भी हो गए। फिलहाल पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

राशनकार्ड ट्रांसफर करने का किया था आवेदन

पीड़िता ने रिपेार्ट में बताया कि पहले बाड़मेर पंचायत समिति के गांव में रहते थे। कुछ टाइम पहले ही वहां से रामसर पंचायत समिति के गांव में रहने लगे थे। तब राशनकार्ड ट्रांसफर कराने के लिए आवेदन पीड़िता के पति ने कनिष्ठ सहायक मेघाराम को दिया था। राशनकार्ड में लिखे पीड़िता के मोबाइल नंबर पर कॉल व वीडियो कॉल करता था। कई बार मना करने पर भी माना नहीं। इसके बाद 5 सितंबर को घर में घुसकर रेप किया।

18 दिन बाद करवाया मामला दर्ज

पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया कि घटना के समय पति बाहर चौहटन गए हुए थे। फोन पर जब पूरी घटना बताई इसके बाद घर पर आए। गांव के मौजिज लोगों को घटना के बारे में बताया। तब कनिष्ठ सहायक को फोन पर गांव वालों ने बताया तब उसने फोन पर गलती भी स्वीकार की। 18 दिन तक गांव में पंचायती चली।

और नया पुराने

Column Right

Facebook