महात्मा गांधी जयन्ति पर सदभावना दौड़ का हुआ आयोजन




 महात्मा गांधी जयन्ति पर सदभावना दौड़ का हुआ आयोजन 

जालोर (यू.एस.सिसोदिया) मुख्यालय पर  खेल विभाग राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद एवं जिला प्रशासन के तत्वावधान में राष्ट्रपिता महात्मा गान्धीजी के  जन्म जयन्ति अवसर पर सदभावना दौड़ का आयोजन किया गया। सदभावना दौड़ जिला कलेक्ट्रेट से जिला स्टेडियम तक आयोजित किया कि गई । दौड़ में प्रथम तीन स्थान पर रहने वाले पुरुष एवं महिला प्रतिभागियों को पुरस्कार स्वरूप ट्रेक-सूट प्रदान किये गए। जिला स्टेडियम प्रभारी रतनसिंह मंडलावत ने बताया कि सदभावना दौड़ के अतिथि अतिरिक्त जिला कलेक्टर शैलेन्द्रसिंह ,उपखण्ड अधिकारी प्रमोद सीरवी ,खेल अधिकारी ओमप्रकाश बारिया व अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रमेशचन्द्र खोरवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा गांधी जी को पुष्प मालाएं अर्पित कर की गई। इसके बाद सद्भावना दौड़ के प्रतिभागियों द्वारा  रघु पति राघव ...प्रार्थना की गई। दौड़ स्टेडियम पहुचने के बाद उपखण्ड अधिकारी प्रमोद सीरवी ने प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए गांधीजी के बताए मार्ग को जीवन मे उतारने की बात कही।इस अवसर पर पर राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य अर्जुन सिंह उज्जवल ने विस्तार से गांधी दर्शन को समझाया। 

विजेताओं को मिले ट्रेक-सूट          

 स्टेडियम प्रभारी रतनसिंह मंडलावत ने बताया कि सदभावना दौड़ में भी पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान पर  श्रवण कुमार, दूसरे के स्थान पर मुकेश भील  व तीसरे स्थान पर भरत मेघवाल रहे इसी  तरह बालिका वर्ग में प्रथम प्रांजल गहलोत, दूसरे स्थान पर कुसुम सुथार व दिव्या सोनी रहे जिनको अतिथियों से ट्रेक सूट दिलाये गए। निर्णायक के रूप में अर्जुन सिंह काबावत, चंदन सिंह, नरेश मालवीय, महावीर सिंह, राजेन्द्र गुर्जर, हिम्मत सिंह, हीरा राम सोलंकी, भगवत सिंह, ओमप्रकाश गर्ग, रमेश दान राव ,इमरान खान, अशोक कुमार सहित अन्य खेल प्रेमी मौजूद रहे।     

  मतदान की ली शपथ  

 सदभावना दौड़ के बाद स्टेडियम में स्वीप आधारित गतिविधि भी की गई। उपस्थित सभी को स्वयं एवं उनके परिवार जनों द्वारा निष्पक्ष बिना प्रलोभन के मतदान करने की शपथ दिलवाई गई।

और नया पुराने