#jalore पुलिस थाना रामसीन द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही



पुलिस थाना रामसीन द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही

 01.61 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक (एमडी) बरामद कर 02 आरोपियों सहित 01 एमडी सप्लायर को भी किया गिरफ्तार-l


जालोर (उजीर सिलावट)  जिले में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी रोकथाम एवं तस्करों की धरपक्कड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत बिना नम्बरी स्कॉर्पियो ब्लैक कलर में अवैध मादक पदार्थ एमडीएमए (मोली) 01.61 ग्राम अपने कब्जे में रखकर परिवहन करते पाये जाने पर उक्त दोनों आरोपीगणों को गिरफ्तार किया जाकर वाहन स्कॉर्पियो जब्त की गयी। मिली जानकारी के अनुसार  कमल किशोर थानाधिकारी रामसीन सहित  पुलिस जाब्ता द्वारा सरहद थूर से बिना नम्बरी स्कॉर्पियो ब्लैक कलर में अवैध मादक पदार्थ एमडीएमए (मोली) 01.61 ग्राम अपने कब्जे में रखकर परिवहन करते पाये जाने पर उक्त दोनों आरोपीगणों को गिरफ्तार किया जाकर वाहन स्कॉर्पियो जब्त की  गयी, is दौरान  आरोपीगण 1. वचनाराम पुत्र हीरालाल जाति देवासी निवासी नासोली थाना भीनमाल व 2. रमेश कुमार पुत्र बगाराम देवासी निवासी बोरटा थाना रामसीन को गिरफ़्तार किया गया। कार्यवाही के दौरान  वाहन स्कॉर्पियो जब्त कर अवैध मादक पदार्थ एमडीएमए (मोली) सप्लायर इन्द्ररसिंह पुत्र जयसिंह राजपूत निवासी पांथेडी थाना सायला को भी गिरफ्तार किया गया। एमडी सप्लायर इन्द्ररसिंह अवैध मादक पदार्थ सप्लाई करने का आदतन अपराधी है, इन्द्ररसिंह के विरूद्ध पूर्व में थाना सायला में भी एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज होकर चालान हो चुका है।थाना रामसीन में दर्ज किया जाकर अग्रीम अन्वेषण  बाबुलाल जागिड थानाधिकारी भीनमाल द्वारा किया जा रहा है।

कार्रवाई पुलिस टीम:  कमल किशोर पुलिस थाना,  श्रीमती कमला हैडकानि 715,  ओमप्रकाश कानि 911,  लाखाराम कानि 496 पुलिस थाना रामसीन द्वारा की गई ।
और नया पुराने