प्रेस के कपड़ों मे आया किमती जेवर, लोटाकर दिया ईमानदारी का परिचय
प्रेस के कपड़ों मे आया किमती जेवर, लोटाकर दिया ईमानदारी का परिचय
पिण्डवाड़ा -नगर के देवडा वास स्थित पी.के. ड्राईक्लीनर्स एवं साफा हाउस मे आये प्रेस के कपडो की जेब मे किमती जेवर चांदी के तोडे एवं सोने की फिणी आ गये थे, ड्राईक्लीनर्स परबत वछेटा ने इसकी सुचना तुरन्त प्रभाव से प्रेस के कपडे देने वाले किमती जेवर के मालिक भंवरलाल सोहनलाल प्रजापत को दि व अपनी दुकान पर बुलाकर उनका किमती जेवर लोटाकर अपनी ईमानदारी का परिचय दिया। अपना किमती जेवरात पाकर भंवरलाल प्रजापत व उनकी धर्मपत्नी के चेहरे पर झलक रही थी खुशी की लहर, इस पर भंवरलाल प्रजापत एवं उनकी श्रीमती के द्वारा परबत भाई वछेटा का बहुत-बहुत आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया,और कहा आज आप जेसे महान व्यक्तियो की वजह ईमानदारी कायम है और आप ईमानदार व्यक्तित्व के धनी है आप धन्य है कहते हुए परबत कुमार वछेटा को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया।
आपको बता दे की ड्राईक्लीनर्स परबत वछेटा ने इससे पूर्व मे कही ग्राहको के कपडो के साथ आये कीमती सामान को लोटाकर अपनी ईमानदारी का परिचय दे चुके है जिसमे एक ग्राहक की करीब 3 तोले की सोने की कंठी एवं एक ग्राहक की जेब मे आये 25000 रूपये लोटाकर अपनी ईमानदारी का परिचय दिया है और छोटे मोटे कई ग्राहक को उनका किमती सामान लोटाकर ईमानदारी को कायम रखते हुए अपना कार्य करते आ रहे है जिससे इनका संचालन ईमानदारी से चलता आ रहा है इनकी ईमानदारी धन्य है।
कोई टिप्पणी नहीं