स्काउट गतिविधियों का संचालन सक्रिय रूप से आवश्यक है--बलाई।
स्काउट गतिविधियों का संचालन सक्रिय रूप से आवश्यक है--बलाई।
स्थानीय संघ का वार्षिक अधिवेशन संपन्न
पाली - राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ सादड़ी का वार्षिक अधिवेशन मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी मोहनलाल बलाई, सहायक जिला कमिश्नर छगनलाल भाटी के मुख्य आतिथ्य में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मांडीगढ के भाखर माता मन्दिर परिसर में आयोजित किया गया। समारोह को सम्बोधित करते हुए बलाई ने कहा कि स्काउट गाइड गतिविधियों का संचालन सक्रिय रूप से नो बैगडे के दिन होना चाहिए,संस्था प्रधान को चाहिए कि वे अपने यूनिट लीडर को आदेशित करें कि नो बैगडे के दिन स्काउट गाइड गतिविधियों का संचालन करावें और इसका प्रतिवेदन सोमवार को दे एवं की गई गतिविधियों के फोटो संरक्षित करें इस कार्य को करने से गतिविधि का संचालन सक्रिय होगा गतिविधि होने पर उद्योग पर्व एवं अन्य प्रकार की वित्तीय समस्याओं का भी समाधान होगा।सहायक जिला कमिश्नर छगनलाल भाटी ने बताया कि कोटामनी एवं उद्योग पर्व की राशि जमा करना आवश्यक है बालचरों को वर्ष में दो बार भ्रमण आवश्यक रूप से करना चाहिए। इसी प्रकार द्वितीय तृतीय सोपान शिविर,प्रशिक्षण,जांच,राज्य पुरस्कार,राष्ट्रपति पुरस्कार, रोवर रेंजर,कब बुलबुल,स्काउट गाइड को भाग लेना आवश्यक है,
स्काउट से हमारे समाज में चरित्र निर्माण व नैतिक शिक्षा के लिए बहुत जरूरी कार्य
आई माता ट्रस्ट के जती भगा महाराज ने अपने उद्बोधन में कहा की स्काउट से हमारे समाज में चरित्र निर्माण व नैतिक शिक्षा के लिए बहुत जरूरी कार्य है जंगल में 5 दिन बाहर रहने से उसके व्यक्तित्व में निखार व निर्णय लेने की क्षमता बढ़ती है जिससे बच्चे की सूझबूझ विकसित होती है और नैतिकता की भावना का विकास होता है । इसलिए गतिविधि का संचालन के विद्यालय में आवश्यक रूप से करना ही चाहिए । गुरु जी इसके लिए बधाई के पात्र हैं कि आपका निर्देशन में बालक का सर्वांगीण विकास किया जा रहा है वार्षिक समारोह में देसूरी पंचायत समिति के सभी संस्थाप्रधान एवं यूनिट लीडर्स ने भाग लिया। आयोजक विद्यालय के प्रधानाचार्य शंकर लाल माली, सरपंच लखमाराम चौधरी, प्रेमसिंह राजपुरोहित के सहयोग से शानदार व्यवस्था उपलब्ध करवाई गई।
वर्ष 24 -25 के लिए आय-व्यय बजट का अनुमोदन
बैठक में वर्ष 23-24 के कार्यों का अनुमोदन एवं वर्ष 24 -25 के लिए आय-व्यय बजट का अनुमोदन किया गया।ऑडिटर भूराराम चौधरी द्वारा ऑडिट रिपोर्ट प्रस्तुत की गई व इन्हें अगले सत्र के लिए ऑडिटर नियुक्त किया गया । आगामी सत्र का वार्षिक अधिवेशन जाटों की डोरन विद्यालय में आयोजित किया जाएगा। जिसके लिए कालूराम माली एवं संस्था प्रधान द्वारा सभी को आने का न्योता दिया । इस दौरान स्थानीय संघ के भामाशाह जती भगा महाराज आई माता ट्रस्ट नारलाई,देवेंद्र कुमार शर्मा संचालक क्षेत्रपाल महाविद्यालय देसूरी,प्राचार्य जेपी वैष्णव,कलाराम जनवा चौधरी,शेखर मीणा सरपंच नारलाई,गणपत लाल जोशी,हंसराम मारू,विक्रम मीणा,रामदेव सेवा समिति नारलाई,भूराराम चौधरी छोड़ा, महेंद्र सिंह गेहलोत व गेहलोत परिवार नारलाई,हीरालाल मेहरावत नाडोल,पेमाराम मांडीगढ़ ,दरगा राम जाट शंकर लाल माली लखमा राम सरपंच,जम्मूदेवी,हिमताराम जाट पूर्व सरपंच प्रेम सिंह राजपुरोहित व रणछोड़ सिंह राजपुरोहित भगवान राम जी जाट हरिओम किराना स्टोर सादड़ी सभी स्टाफ गण एवं कार्यकर्ता कालूराम माली मेघाराम परिहार हेमंत गर्ग नारायण लाल मदनलाल अचरसा,जगदीश चौधरी निर्मलापुरी गोस्वामी खेताराम परिहार रमेश सोलंकी ढलाराम राठौड कर्माराम अरविंद सिंह राणावत जैताराम राजेंद्र कुमार लक्ष्मण राठौर महेंद्र सिंह गहलोत मोटाराम जाट करण ललित हिमांशु पुरुषोत्तम पुरी गोस्वामी जीवाराम हीरालाल गुर्जर सुखराम तंवर नरपत सिंह चौहान चेनाराम सोलंकी सरस्वती पालीवाल नारायण लाल भंवर लाल चौहान को सम्मानित किया गया ।आगामी वर्ष के लिए आयोजित होने वाली अर्धवार्षिक संगोष्ठी स्काउटrगाईडर अभिनव शिविर संस्था प्रधान संगोष्ठी जांच एवं प्रशिक्षण शिविर के अयोजन हेतु विचार विमर्श किया गया और स्थान का निर्धारण किया गया ।इस बार स्थानि यसंघ परिक्षेत्र में दो जगह पर द्वितीय तृतीय सोपान शिविरों का आयोजन किया जाएगा मंaडीगढ़ भाखर माता के प्राकृतिक एवं सुरम्य स्थान पर अगला द्वितीय सोपान शिविर आयोजित किया जाएगा दूसरा शिविर पनोता में आयोजित किया जाएगा संस्था प्रधान संगोष्ठी गुड़ा पृथ्वीराज में आयोजित की जाएगी भामाशाह के रूप में अभिनंदन किया गया संघ द्वारा तस्वीर प्रमाण पत्र साफा माला स्टाफ द्वारा अभिनंदन किया गया कार्यक्रम के दौरान सचिव स्थानीय संघ पुरुषोत्तम पुरी गोस्वामी ने बताया कि इस अधिवेशन में पांच रोवर 5 रेंजर्स ने भाग लिया उन्हें भी सेवा प्रमाण पत्र द्वारा नवाजा गया प्रेम सिंह राजपुरोहित द्वारा सभी का आभार प्रकट किया गया सभी भामाशाहों को अभिनंदन किया गया कलानंद गिरी जी महाराज का भी समारोह में बहुमान किया गया राष्ट्रगान के साथ सम रो समाप्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन पुरूषोत्तम पुरी गोस्वामी सचिन स्थानीय संघ सादड़ी द्वारा किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं