नाबालिका से दरिंदगी: भीनमाल पुलिस ने आरोपी को 12 घंटे में किया गिरफ्तार

 नाबालिका से दरिंदगी: भीनमाल पुलिस ने आरोपी को 12 घंटे में किया गिरफ्तार



जालोर (उजीर सिलावट)- भीनमाल थाना क्षेत्र में 6 वर्षीय नाबालिका के साथ दरिंदगी की घटना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को मात्र 12 घंटे में गिरफ्तार कर लिया। 27 जनवरी 2025 की शाम को नाबालिका की मां ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उनकी बेटी को आरोपी ने बहला-फुसलाकर पड़ोसी खेत में ले जाकर डरा-धमकाकर दुष्कर्म किया। रिपोर्ट पर मामला संख्या 26/2025 दर्ज कर, पोक्सो एक्ट की धारा 3/4, 5एम/6 और धारा 65(2) बीएनएस के तहत जांच शुरू की गई।

त्वरित कार्रवाई: जालौर पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद्र यादव के निर्देश पर घटना की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोटाराम गोदारा और वृताधिकारी अन्नराजसिंह राजपुरोहित के सुपरविजन में थानाधिकारी रामेश्वर भाटी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। पीड़िता का चिकित्सकीय परीक्षण तत्काल करवाया गया, जिसमें नाबालिका का स्वास्थ्य सामान्य पाया गया। मेडिकल टीम को लगातार पीड़िता की स्वास्थ्य निगरानी के निर्देश दिए गए।

गिरफ्तारी: पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी मैसाराम पुत्र चंपाराम मेघवाल (निवासी भमरीयो के बेरे, भागल सेफटा, थाना भीनमाल) को तलाश कर गिरफ्तार किया। आरोपी से गहन पूछताछ और प्रकरण में अनुसंधान जारी है।

और नया पुराने