आहोर: ग्रामीणों का थाने पर जनाक्रोश, डिप्टी ने 7 दिन में खुलासे का दिया आश्वासन



चोरी की घटनाओं के खुलासे की रखी मांग, डिप्टी ने 7 दिन में खुलासे का दिया आश्वासन
 
आहोर (उजीर सिलावट) :  जालोर के भाद्राजून क्षेत्र के नौरवा इलाके में बीते 2 साल में करीब 32 चोरी की घटनाएं हो चुकी है। लेकिन पुलिस अभी तक घटनाओं का खुलासा नहीं कर पाई है। इसी मांग को लेकर ग्रामीणों ने भाद्राजून थाने के बाहर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने जालोर-जोधपुर हाईवे को जाम कर दिया और कलेक्टर व एसपी से वार्ता करने की मांग की। इसके बाद आहोर डीएसपी जयराम के द्वारा 7 दिन में चोरी की घटना का खुलासा करने के आश्वासन के बाद मामला शांत हो गया। ग्रामीणों ने करीब 4.30 बजे रास्ते को खोला व धरना समाप्त किया।
 
दो वर्ष में करीब 32 से ज्यादा चोरिया फिर भी पुलिस के हाथ खाली 
 
ग्रामीणों ने बताया- थाना क्षेत्र में पिछले 2 साल में करीब 32 से अधिक चोरी की वारदातें हुई है। लेकिन सीसीटीवी वीडियो होने के बाद भी अभी तक पुलिस एक भी चोरी का खुलासा नहीं कर पाई है। गुरुवार की रात चोरों ने एक साथ करीब 3 मकानों व एक महादेवजी मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम दिया। इस दौरान चोर मंदिर से छत्र सहित अन्य आभूषण चोरी कर ले गए थे। ग्रामीणों के अनुसार- चोरों ने अन्य घरों में भी वारदात की, लेकिन उन घरों के मालिक जिले से बाहर रहने के कारण क्या सामान चोरी हुआ है, इसकी जानकारी सामने नहीं आ सकी है। हालांकि चोरी की घटना को अंजाम देते समय चोर जगह-जगह लगे सीसीटीवी में 5 चोर कैद हो गए। जिसमें चोर लोहे के एंगल, सरिए सहित अन्य हथियारों के साथ घूमते दिखाई दे रहे है। सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंपने के बाद भी पुलिस अभी तक चोरों को नहीं पकड़ सकी हैं। इससे ग्रामीणों में भय का माहौल है। वहीं ग्रामीण घरों से बाहर निकलने में भी डर रहे है।



 
सीओ जयराम ने समझाइश कर खुलवाया जाम 
 
नाराज ग्रामीणों ने शनिवार को भाद्राजून थाने में पहुंच कर थानाधिकारी को ज्ञापन दिया। लेकिन थानेदार ने सही जबाव नही देने पर ग्रामीण भड़क गए। इसके बाद जालोर से जोधपुर जाने वाले हाईवे पर वाहन लगाकर जाम कर दिया। इससे करीब एक किलोमीटर तक जाम लग गया। इस दौरान मौके पर पहुंचे आहोर सीओ जयराम के द्वारा ग्रामीणों से समझाइश की। साथ ही 10 दिन का समय मांगा है। वहीं ग्रामीण एसपी से वार्ता के लिए अड़े रहे। बाद में आहोर सीओ के द्वारा 7 दिन में चोरी की घटना का खुलासा करने के आश्वासन पर धरना खत्म किया गया।

और नया पुराने