भीलवाड़ा में पोते ने दादी की हत्या की: पूजा का चिमटा बन गया मौत का हथियार

 भीलवाड़ा में पोते ने दादी की हत्या की: पूजा का चिमटा बन गया मौत का हथियार



भीलवाड़ा। जिले के पारोली थाना क्षेत्र के बागड़ा गांव में रविवार सुबह दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां एक 28 वर्षीय युवक ने अपनी 60 वर्षीय दादी को लोहे के चिमटे से बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला। चिमटे के वार से महिला के सिर में गंभीर चोट लगी और वह मौके पर ही ढेर हो गई। परिजन जब तक उसे अस्पताल ले जाते, डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

खेतों में छिपा आरोपी, 4 घंटे बाद गिरफ्तार

वारदात के बाद आरोपी पोता लालाराम पुत्र रामलाल माली मौके से फरार हो गया और गांव के पास मक्के के खेतों में जाकर छुप गया। सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की और करीब चार घंटे की तलाश के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने घटनास्थल से हत्या में प्रयुक्त लोहे का चिमटा भी बरामद कर लिया है।



खाना बना रही थी बुजुर्ग महिला

मृतका के बेटे कान्हा पुत्र सोमनाथ माली ने पुलिस को बताया कि उसकी मां एजी देवी (60) रविवार सुबह घर पर चूल्हे पर खाना बना रही थी। इसी दौरान उसका बेटा लाला राम घर आया और अचानक पूजा में इस्तेमाल होने वाले बड़े चिमटे से एजी देवी पर हमला कर दिया। उसने दादी के सिर पर कई वार किए, जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़ी। कान्हा ने बताया— "मैंने आरोपी को रोकने की कोशिश की, लेकिन उसने हमला जारी रखा। हमने तुरंत मां को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।"

आरोपी था भोपा, धार्मिक स्थान पर करता था पूजा

थाना प्रभारी प्रभाती लाल मीणा ने बताया कि आरोपी लालाराम गांव में बने धार्मिक स्थान पर भोपा के रूप में पूजा-अर्चना करता था। रविवार सुबह भी वह पूजा कर रहा था। अचानक वह पूजा में इस्तेमाल होने वाला लोहे का चिमटा लेकर घर पहुंचा और दादी पर हमला कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

और नया पुराने

Column Right

Facebook