सांचौर: सीमावर्ती क्षेत्र सुथड़ी गांव में बनेगा आदर्श विद्या मंदिर

सांचौर: सीमावर्ती क्षेत्र सुथड़ी गांव में बनेगा आदर्श विद्या मंदिर




सांचौर (विक्रम राठी) विद्या भारती द्वारा संचालित आदर्श शिक्षण संस्थानों से प्रभावित होकर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली ने सीमावर्ती व शिक्षा की दृष्टि से पिछड़े क्षेत्र चितलवाना उपखंड के सुथड़ी गांव में आदर्श विद्या मंदिर भवन निर्माण के लिए सवा करोड़ रुपए देने की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा सुथडी में भवन निर्माण की घोषणा की गई है,जबकि कुछ समाचार पत्र व सोशल मीडिया पर गलतफहमी की वजह से भीनमाल का नाम प्रकाशित व प्रचारित हुआ है। राव बोरली ने बताया कि स्वतंत्रता के बाद से चितलवाना उपखंड क्षेत्र संसाधनों की कमी और आर्थिक कमजोरी के चलते शिक्षा में पिछड़ा हुआ है। ऐसे में संस्कारवान व राष्ट्रवादी शिक्षा के प्रसार के लिए विद्या भारती द्वारा इस क्षेत्र में विद्यालय स्थापित करने का संकल्प लिया गया है।श्रवणसिंह राव ने बताया कि राज्य सरकार से विद्यालय भवन के लिए भूमि आवंटन करवाने की प्रक्रिया जारी है। सरकार से भूमि मिलने के बाद उनके द्वारा घोषित सवा करोड़ रुपए भवन निर्माण पर व्यय किए जाएंगे। राव बोरली ने कहा कि विद्या भारती जैसे संगठन ग्रामीण व सीमावर्ती क्षेत्रों में बच्चों को केवल शिक्षा ही नहीं, बल्कि संस्कारवान एवं राष्ट्रवादी वातावरण भी प्रदान कर रहे हैं। इससे भावी पीढ़ी मजबूत होगी और राष्ट्र निर्माण की नींव सुदृढ़ होगी।


और नया पुराने

Column Right

Facebook