अब आहोर - छिपरवाड़ा मार्ग होगा आसान, विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने दिखाई संवेदनशीलता
आहोर-छीपरवाड़ा जवाई नदी रपट पर फिसलन की समस्या का मौके पर पहुंचकर किया समाधान
आहोर (गजेंद्र गहलोत)। विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने गुरुवार को फिर एक बार अपनी संवेदनशीलता और तत्परता का परिचय दिया। आहोर-छीपरवाड़ा मार्ग पर जवाई नदी की रपट पर पिछले कुछ समय से उत्पन्न फिसलन की समस्या से आमजन परेशान था। इस समस्या के कारण आए दिन दोपहिया वाहन फिसल रहे थे, लोग गिरकर चोटिल हो रहे थे और क्षेत्रवासियों में दुर्घटनाओं को लेकर भय व्याप्त था। लगातार जुलाई से सितंबर तक हुई वर्षा के कारण जवाई नदी रपट पर पानी का निरंतर बहाव बना रहा। इस बीच रपट की सतह पर हरी शैवाल (काई) जम गई, जिससे रास्ता बेहद फिसलनभरा हो गया था। ग्रामीणों और राहगीरों के लिए यह मार्ग खतरे से खाली नहीं रहा। छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक को आवागमन में कठिनाई हो रही थी। स्थिति इतनी विकट हो गई थी कि लोग मजबूरन वैकल्पिक रास्ते अपनाने लगे थे।
जानकारी में आते ही निरक्षण और समाधान के निर्देश
विधायक राजपुरोहित ने तुरंत अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए और स्वयं मौके पर जाकर निरीक्षण करने का निर्णय लिया। गुरुवार सुबह विधायक राजपुरोहित भाजपा कार्यकर्ताओं, विभागीय अधिकारियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ जवाई नदी रपट पर पहुंचे। उन्होंने रपट की स्थिति का बारीकी से निरीक्षण किया और मौके पर ही समस्या के स्थायी समाधान के लिए कार्रवाई शुरू करवाई। निरीक्षण के दौरान विधायक ने पाया कि रपट की सतह पर जमा शैवाल ही फिसलन और दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण है। इस पर उन्होंने संबंधित विभागीय टीम को तत्काल विशेष केमिकल पाउडर का छिड़काव करवाने के निर्देश दिए, जिससे शैवाल गलकर समाप्त हो जाए और फिसलन खत्म हो सके। विधायक राजपुरोहित ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि भविष्य में इस प्रकार की समस्या दोबारा उत्पन्न न हो, इसके लिए नियमित निगरानी और सफाई कार्य सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि बरसाती मौसम में इस तरह की जगहों पर विशेष ध्यान देना आवश्यक है, ताकि जनसुरक्षा बनी रहे और किसी भी प्रकार की दुर्घटना की संभावना समाप्त हो।
ये रहे मौके पर मौजूद
इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष किशोरसिंह अजीतपुरा, मंडल महामंत्री कानाराम दमामी, रिखबेश सुथार, नरपत देवासी सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे। ग्रामीणों ने विधायक के इस त्वरित कदम का स्वागत करते हुए कहा कि यह पहली बार है जब किसी जनप्रतिनिधि ने खुद मौके पर पहुंचकर समस्या को समझा और तत्काल समाधान करवाया। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कुछ समय में इस रपट पर कई लोग फिसलकर घायल हो चुके थे। स्कूली बच्चों के माता-पिता रोजाना डर में रहते थे कि कहीं कोई अनहोनी न हो जाए। अब विधायक के प्रयास से क्षेत्रवासियों ने राहत की सांस ली है।