सालोड़ी में लोकदेवता वीर तेजाजी महाराज के नवनिर्मित मन्दिर का दो दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का हुआ भव्य आयोजन
मरुधर आईना
(मदन सिंह राजपुरोहित चावण्डा)
मुख्य अतिथि रालोपा सुप्रीमो व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल अलसुबह 4 बजे भजन संध्या में पहुँचकर किया संबोधित
जोधपुर ग्रामीण - चावण्डा के निकटवर्ती सालोड़ी ग्राम पंचायत में नवनिर्मित लोकदेवता वीर तेजाजी महाराज के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पर दो दिवसीय भव्य धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम आयोजन समिति सदस्य स्वरूप सेवदा व भैराराम बाडेटा ने बताया कि बुधवार दोपहर दो बजे कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ लोकदेवता वीर तेजाजी महाराज मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम गुरुवार सांयकाल कलश स्थापना व ध्वज फहराकर सम्पन्न हुआ। बुधवार शाम को 5:15 बजे विधिवत रूप से तेजाजी महाराज की घोड़ी की प्रतिमा स्थापित की गयी।एक शाम लोकदेवता वीर तेजाजी महाराज के नाम विशाल भजन संध्या का हुआ भव्य आयोजनः इस अवसर पर बुधवार शाम को भजन गायक गजेन्द्र अजमेरा एंड पार्टी द्वारा लोकदेवता वीर तेजाजी महाराज की जीवनी, त्याग, बलिदान से प्रेरित भजनों की प्रस्तुतियां देकर उपस्थित तेजा भक्तगणों को झूमने के लिए मजबूर कर दिया। भजन संध्या कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रालोपा सुप्रीमों व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल गुरुवार अलसुबह 4 बजे कार्यक्रम में पहुंचकर उपस्थित हज़ारो तेजा भक्तों को संबोधित किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में लोकदेवता वीर तेजाजी महाराज में आस्था रखने वाली किसान कौमों को अपने हक और अधिकारों के लिए जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर अरविंद बर्रा,जेएनवीयू पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष महेन्द्र जाखड़,सुनील चौधरी, छात्रनेता हरेन्द्र चौधरी,महेन्द्र कड़वासरा सहित अनेक सरपंचगण, जनप्रतिनिधि व सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।हवन यज्ञ के साथ विधिवत रूप से पूजा अर्चना करके हुई मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठाः-गुरुवार सुबह 8 बजे से 11 बजे तक दर्जनों जोड़ो ने हवन यज्ञ में आहुति देकर वैदिक मंत्रोच्चार के द्वारा पण्डित मोहनलाल शर्मा व उनके सहयोगी विद्वान पंडितो विधिवत रूप से पूजा अर्चना करके मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को सम्पन्न करवाया।
प्राण प्रतिष्ठा के बाद धर्मसभा का हुआ आयोजन, संतजन, क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व सैकड़ो ग्रामीणों ने की शिरकतः गुरुवार को सुबह मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम सम्पन्न होने के बाद धर्मसभा का आयोजन रखा गया जिसमे मन्दिर के लिए अलग-अलग बोलियां लगायी गयी व बोलियों के लाभार्थियों, मन्दिर निर्माण तथा कार्यक्रम में सहयोगकरने वाले भामाशाहों को सम्मानित किया गया। धर्मसभा में रामनाम आश्रम पोपावास के पूज्य संत जगदीश महाराज, श्रीराममनोहरदास शास्त्री,सवाईनाथ महाराज,पाली के पूर्व सांसद व वरिष्ठ भामाशाह बद्रीराम जाखड़,लूणी के पूर्व विधायक महेंद्र विश्नोई,जिला परिषद सदस्य अशोक चौधरी, पीसीसी सदस्य मोतीराम सारण,श्याम खीचड़,सत्यनारायण भंवरिया,झूमरलाल तंवर,भूरसिंह लोल सहित हजारो की संख्या में तेजाजी के भक्तगण उपस्थित रहे।