पटवारी ने विधायक से पूछा — “क्या आपने मेरा सस्पेंशन करवाया?” विधायक बोले — “मेरा टिकट मोदी ने काटा, क्या उनसे शिकायत करूं?”

 पटवारी ने विधायक से पूछा — “क्या आपने मेरा सस्पेंशन करवाया?”

विधायक बोले — “मेरा टिकट मोदी ने काटा, क्या उनसे शिकायत करूं?”



जालोर जिले के सांचौर क्षेत्र में एक पटवारी और विधायक के बीच का ऑडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यह ऑडियो जानवी पटवार मंडल के पटवारी रमेश कुमार बूढ़ानिया और सांचौर विधायक जीवाराम चौधरी के बीच बातचीत का बताया जा रहा है। ऑडियो में पटवारी विधायक से पूछता है — “साहब, मेरा सस्पेंड आपने करवाया है क्या?” जिस पर विधायक जवाब देते हैं — “सब तो ये भी कहते हैं कि मेरा टिकट मोदी ने काटा, तो क्या मैं उनसे शिकायत करूं?” ऑडियो में पटवारी बार-बार यह पूछते हुए सुनाई देता है कि उसका निलंबन आखिर किसने करवाया, जबकि अधिकारी और ग्रामीण दोनों ही इनकार कर रहे हैं। विधायक इस पर कहते हैं कि उन्हें ऐसी छोटी-मोटी बातों से कोई लेना-देना नहीं।

विधायक ने दी सफाई

विधायक जीवाराम चौधरी ने कहा कि पटवारी ने नशे की हालत में कॉल किया था। उन्होंने बताया कि उन्होंने पटवारी से कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर वह ऐसे मामलों में दखल नहीं देते। अगर किसी ने शिकायत की होगी तो जिला प्रशासन ने कार्रवाई की होगी।

तहसीलदार और कलेक्टर का पक्ष

चितलवाना तहसीलदार चमनलाल सियोल ने बताया कि पटवारी रमेश कुमार का शराब पीते हुए वीडियो किसी ग्रामीण ने कलेक्टर को भेजा था, जिसके बाद कलेक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने उसे अनुशासनहीनता और लापरवाही के आरोपों में निलंबित किया।

दो बार पहले भी हो चुका निलंबन

जानकारी के अनुसार, रमेश कुमार बूढ़ानिया का यह तीसरा निलंबन है।

1️⃣ वर्ष 2020 में बड़गांव में परिवहन प्रमाणपत्र अपने स्तर पर जारी करने पर सस्पेंड।

2️⃣ धामसीन (रानीवाड़ा) में महिला एसडीएम को आपत्तिजनक संदेश भेजने के आरोप में कार्रवाई।

3️⃣ अब लापरवाही और अनुशासनहीनता के चलते फिर निलंबन।

और नया पुराने

Column Right

Facebook