सोलर प्लांट में तांबे की चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश: 131 किलो तांबा, बोलेरो कैम्पर और नकदी बरामद
जालोर से पांच आरोपी गिरफ्तार, दो फरार – कंपनी में लेबर बनकर करते थे वारदातें
जालोर (उजीर सिलावट)। जिले के बागरा थाना क्षेत्र के मेडा निचला स्थित सोलर प्लांट से तांबे की केबल चोरी करने वाली अंतरजिला गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो आरोपी अभी फरार बताए जा रहे हैं। आरोपियों के कब्जे से 131 किलो 150 ग्राम तांबा, 52,100 रुपये नकद, तथा वारदात में प्रयुक्त बोलेरो कैम्पर वाहन जब्त किया गया है।
दो माह में दो बार की थी चोरी
बागरा थानाधिकारी मोहनलाल गर्ग ने बताया कि 28 मई को सोलर कंपनी एसएईएल इंडस्ट्रीज लिमिटेड के प्रशासनिक अधिकारी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 200 मेगावाट सोलर पावर प्रोजेक्ट से अज्ञात चोर तांबे की केबल चोरी कर ले गए हैं। इसके करीब एक माह बाद 25 जून 2025 को कंपनी द्वारा पुनः रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि 13 और 17 जून को भी इसी तरह की चोरी की वारदात हुई है। इन दोनों मामलों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने विशेष टीम गठित की और आस-पास के मजदूरों, ठेकेदारों तथा कबाड़ियों से पूछताछ शुरू की।
पुलिस की कार्रवाई में पांच गिरफ्तार
पुलिस ने तकनीकी व भौतिक साक्ष्यों के आधार पर शनिवार को रवि राणा, विपुल, रमेश कुमार, कैलाश को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान चोरी के माल को बेचने वाले व्यक्ति राजेन्द्र कुमार उर्फ राजुराम का नाम भी सामने आया, जिसे बाद में गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी के बाद आरोपियों से बरामदगी में मिला: 131 किलो 150 ग्राम तांबा और वायर, 52,100 रुपये नकद, बोलेरो कैम्पर वाहन
मजदूर बनकर करते थे चोरी
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वे कंपनी में लेबर के रूप में कार्यरत थे। रात के समय मौके का फायदा उठाकर सोलर प्लांट की केबल काटकर तारबंदी के बाहर फेंक देते और बाद में बोलेरो कैम्पर में भरकर ले जाते थे। चोरी की गई केबल को गुड़ामालानी और धानसा क्षेत्र के कबाड़ियों को बेच देते थे तथा रकम आपस में बांट लेते थे।
गिरफ्तार आरोपी
रवि राणा (25) पुत्र ईसराराम भील, निवासी – मालियो की ढाणी, बाड़मेर, विपुल (20) पुत्र रमेश कुमार रावणा राजपूत, निवासी – रणोदर, चितलवाना, रमेश कुमार (45) पुत्र वेनाराम रावणा राजपूत, कैलाश (21) पुत्र मोहनलाल विश्नोई, निवासी – चोहटन थाना क्षेत्र, बाड़मेर, राजेन्द्र कुमार उर्फ राजुराम (29) पुत्र हेमाराम खटिक, निवासी – गुड़ामालानी, बाड़मेर, वहीं चोरी में शामिल दिनेश कुमार और सलमान खां अभी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस टीम दबिश दे रही है।
पुलिस ने कहा – जल्द पकड़े जाएंगे फरार आरोपी
थानाधिकारी मोहनलाल गर्ग ने बताया कि टीम लगातार संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। फरार आरोपियों को भी शीघ्र गिरफ्तार कर चोरी की दोनों वारदातों से जुड़ी पूरी साजिश का खुलासा किया जाएगा।