राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन ने की ब्लॉक अध्यक्षों की घोषणा
जालोर (उजीर सिलावट)। राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन जालोर के जिलाध्यक्ष शहजाद खान ने गुरुवार को संगठन का विस्तार करते हुए जिले के ब्लॉक अध्यक्षों की घोषणा कर जिम्मेदारी सौंपी। यह नियुक्तियां प्रदेशाध्यक्ष प्यारेलाल चौधरी के निर्देशानुसार एवं मुख्य संरक्षक गोविंद सिंह मंडलावत के मार्गदर्शन में की गईं।
इनको मिली जिम्मेदारी
जालोर ब्लॉक अध्यक्ष – विक्रम सिंह सियाणा, आहोर – कुलदीप सिंह चांदराई, सायला – घेवरचंद मांडवला, भीनमाल – ललित कुमार जीनगर, रानीवाड़ा – सुरेंद्र कुमार जोशी, बागोड़ा – आसुराम बिश्नोई, जसवंतपुरा – लियाकत खान, सांचौर – कन्हैयालाल शर्मा, चितलवाना – किशनलाल बिश्नोई, सरनाऊ – जोराराम चौधरी, साथ ही जोगाराम पुरोहित को संगठन का वरिष्ठ सलाहकार और छगनलाल गर्ग को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया।
संगठन को मजबूती देने का संकल्प
जिलाध्यक्ष शहजाद खान ने सभी नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्षों और पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि— “आने वाले समय में संगठन जिले एवं प्रदेश स्तर पर नर्सेज की मांगों को लेकर धरातल पर मजबूती से काम करेगा। नर्सेज की हर समस्या के समाधान के लिए संगठन हमेशा तत्पर है। हम सब एकजुट होकर संगठन को मजबूत करने में सहयोग करेंगे।” जिलाध्यक्ष ने यह भी बताया कि जल्द ही जिला कार्यकारिणी की घोषणा भी की जाएगी।