पाली में PTI की पत्नी के बैग से गहने-रुपए चोरी दीपावली की छुट्टियों में गांव जा रहे थे, बैग के कट लगाकर चुराए लाखों के गहने

 पाली में PTI की पत्नी के बैग से गहने-रुपए चोरी

दीपावली की छुट्टियों में गांव जा रहे थे, बैग के कट लगाकर चुराए लाखों के गहने

पाली पुलिस की ऑपरेशन गुप्त में बड़ी सफलता  सात माह से फरार ट्रक चोरी का आरोपी गिरफ्तार



पाली। जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिंधु के निर्देशन में चलाए जा रहे ऑपरेशन "गुप्त" के तहत पाली पुलिस ने एक महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। पुलिस थाना सुमेरपुर क्षेत्र में सात माह पूर्व चने की बोरियों से भरे ट्रक की चोरी के मामले में फरार चल रहे आरोपी महेन्द्र कुमार निवासी हायला, जिला उदयपुर को गिरफ्तार किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, परिवहन व्यवसायी नरेन्द्र कुमार पुत्र रूपाराम, निवासी आवर्स कॉलोनी, सुमेरपुर ने दिनांक 23 मार्च 2025 को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसकी कृष्णा ट्रांसपोर्ट कंपनी के बाहर खड़ा ट्रक (नंबर RJ-22-GD-4201) रात के समय चोरी हो गया। ट्रक में चने की लगभग 220 बोरियाँ भरी हुई थीं। अगली सुबह सूचना मिली कि उक्त ट्रक गोरिया गौशाला रोड की पहाड़ियों में पलटा हुआ मिला है। घटना की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाली चैनसिंह और पुलिस उप अधीक्षक सुमेरपुर जितेन्द्र सिंह राठौड़ के निर्देशन में निरीक्षक रविन्द्र सिंह, प्रभारी पुलिस थाना सुमेरपुर के नेतृत्व में एक संयुक्त विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने घटनास्थल से लेकर गोरिया भीमाणा तक के सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण, तकनीकी निगरानी, आसूचना संकलन और मुखबिर तंत्र की मदद से आरोपी की पहचान की। आरोपी अत्यंत चालाक और फरार प्रवृत्ति का होने के कारण पिछले सात महीनों से पुलिस की पकड़ से बचता रहा, किंतु लगातार निगरानी और तकनीकी सहायता से पुलिस ने उसे 12 अक्टूबर 2025 को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। इस कार्यवाही में पुलिस उप निरीक्षक सज्जन सिंह, सहायक उप निरीक्षक दिलीप सिंह मीणा, हेड कांस्टेबल नरेन्द्र सिंह, कांस्टेबल केसर सिंह और कांस्टेबल प्रकाश की विशेष भूमिका रही। जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिंधु ने बताया कि ऑपरेशन "गुप्त" के तहत जिले में फरार अपराधियों की धरपकड़, चोरी और संगठित अपराधों के विरुद्ध कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। पाली पुलिस का यह अभियान जिले में अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई और जनता में विश्वास बहाली की दिशा में एक बड़ा कदम है।



और नया पुराने

Column Right

Facebook