श्रीराम सेना के सैनिको ने निकाली रैली

रानीवाडा

कस्बे मे श्रीराम सेना वह समस्त हिंदू संगठनों दारा  रानीवाड़ा मे रैली निकाली गयी ।
श्रीराम सेना  के अध्यक्ष आकाशसिह डाभी ने बताया कि देश में फेली अशांति व असामाजिक तत्वो के विरोध मे प्रधानमंत्री के नाम  ज्ञापन सौंपा गया। इस मोके पर शैतानसिह भाटी भीनमाल,रविन्द्रसिह ऊमट सेवाड़ा , भगवा रक्षा वाहिनी के प्रदेश उपाध्यक्ष भवर राजपुरोहित, बजरंग दल भीनमाल के संयोजक चिन्टुसिह इराणी , सतीश माली, बगदाराम वणधर, छात्रसंघ अध्यक्ष गणपतसिह भोमिया, कन्हैया लाल, नारायणसिह गहलोत सहित दर्जनों श्री राम सेना के सैनिक मौजूद थे।

और नया पुराने