किसान जिले की 11 ग्राम सेवा सहकारी समितियों में बेच सकेंगे उपज

एक आईना भारत 

संवाददाता हितेश रावल 


सिरोही,  राज्य सरकार ने लॉक डाउन में किसानों को अपनी फसल बेचने के लिए सुविधा प्रदान करने के लिए सिरोही जिले में 11 ग्राम सहकारी समितियों के परिसर में खुली नीलामी से कृषि जिंसों का बेचान करवाना तय किया। जिसमे सुमेरपुर मंडी की ओर से जारी किए गए लाइसेंस के आधार पर व्यापारी फ़सल ख़रीद सकेंगे। इन व्यापारियों को एक प्रतिशत मंडी टैक्स देना होगा। इसमेंसे 60 पैसा संबंधित ग्राम सहकारी समिति एवं 40 पैसे सुमेरपुर कृषि मंडी को प्रदान किया जाएगा। विधायक संयम लोढ़ा ने बताया कि सिरोही जिले में ग्राम सेवा सहकारी समिति पालड़ी, जावाल, कालन्द्री, मेरमांडवाडा, भावरी, रोहिड़ा, सांतपुर, रेवदर, मंडार, अनादरा, अजारी के परिसर में किसान अपना उत्पादन बेच सकेंगे। राज्य सरकार ने उक्त प्रबधंन  के लिए सयुक्त रजिस्ट्रार सहकारी सेंट्रल  कॉ ऑपरेटिव बैंक सिरोही प्रबंध निदेशक, डिप्टी रजिस्ट्रार सहकारी समितियां सिरोही एवं कृषि उपज मंडी सुमेरपुर व आबूरोड के मंडी सचिव के समिति का गठन किया। इसी सप्ताह से बेचान की प्रकिया शुरू कर दी जाएगी। जिसकी तिथि सहकारिता विभाग की ओर से समाचार पत्रों के जरिये सूचित की जाएगी।
और नया पुराने