समाज सेवा में राजपुरोहित अव्वल

 एक आईना भारत


 भरत सिंह राजपुरोहित अगवरी

 पाली जिले के भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष दिनेश सिंह खिंदारागाव  द्वारा जब से कोरोना की महामारी के कारण लॉक  डाउन हुआ है तब से दिनेश सिंह ने अपने सभी कार्यों को छोड़कर लोगों की सेवा में जुट गए हैं ना गर्मी  देखते हैं ना रात देखते हैं  कोरोना महामारी के बावजूद भी लोगों को खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने के लिए निकल पड़ते हैं उनका एक ही उद्देश्य है कि राशन के अभाव में किसी भी व्यक्ति की जान ना जाए  इनके द्वारा नेतरा ग्राम पंचायत में सरपंच छगनलाल मेघवाल को खाद्य सामग्री के 30  कीट ,  सुपुर्द किए   इसी प्रकार 50 कीट सिंदरू ग्राम पंचायत के सरपंच चौथीदेवी  के पति नरेंद्र देवासी को सुपुर्द किए गए इसी प्रकार सुमेरपुर विधानसभा में वितरण करने के लिए 101 कीट की राशि सुमेरपुर विधायक जोराराम कुमावत को सुपुर्द की गई   और  इनके द्वारा जब से लॉक डाउन हुआ है तब से बेसहारा पशुओं को रोज चारा डालना और गौशाला में चारा डालने का कार्य शुरू है उन्होंने जनता से अपील की है की आप घर में रहने से ही सुरक्षित रह सकते हैं कोरोना से बचाव ही सुरक्षा है   बार-बार सैनिटाइजर से हाथ धोए सामाजिक दूरी का पालन करें और किसी भी प्रकार की अफवाहों का ध्यान नहीं दे और एक जिम्मेदार नागरिक बने
और नया पुराने