टीम थार के वीर की मुहिम "हर एक काम - देश के नाम "में 12 दिन में जुड़े इक्कीस हजार से ज्यादा सदस्य ।

 ₹365 प्रति व्यक्ति समर्पित किए प्रधानमंत्री राहत कोष में । देशभर से उत्साह से जुड़ रहे लोग ।

 मोहन आलवाड़ा, एक आईना भारत 


       जालोर-सायला वर्तमान में पूरा देश कोरोना नामक वायरस से पूरी चुनौती के साथ लड़ रहा है ,समूचे देश के नागरिक लोकडाउन  की पालना का सख्ती से  पालन करते हुए अपने-अपने घरों में रहकर कोरोना से जंग जीतने में लगे हुए हैं ।
            सीमावर्ती क्षेत्र में शहीद परिवारों, सैनिकों और अर्धसैनिकों  के लिए तत्पर "टीम थार के वीर" द्वारा लोक डाउन के दौरान राष्ट्रहितार्थ शुरू की गई मुहिम हर काम देश के नाम जिसमें प्रति व्यक्ति ₹365 प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा करवाने का आह्वान किया गया था ,1 अप्रैल से शुरू हुई इस मुहिम में 12 दिनों में अभी तक इक्कीस हजार से ज्यादा लोग जुड़ चुके हैं , जिन्होंने ₹365 प्रति व्यक्ति प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा करवाएं है ।
              टीम 'थार के वीर' के जालोर संयोजक दीप सिंह दूदवा ने बताया कि 1 अप्रैल से बाडमेर व जालोर से शुरू हुई इस मुहिम में देशभर से हजारों लोग उत्साह से जुड़ रहे हैं और अपनी अपनी तरफ से ₹365 की समर्पित राशि प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा करवा रहे हैं । ज्ञात रहे कि जालोर में इसकी शुरूआत रामनवमी के दिन स्व. कैप्टन किशोर सिंह जी बादनवाडी जिन्होंने द्वितीय विश्वयुद्ध, 1962 भारत-चीन युद्ध व सन् 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में भाग लेकर अदम्य साहस का परिचय दिया था के पौत्र गजेंद्र सिंह बादनवाडी, कोलाकात्ता में आयकर विभाग में जॉइंट कमिश्नर भोलाराम देवासी सांथु , जालोर में इतिहास के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. वगताराम चौधरी, यश ऑर्थोपेडिक हॉस्पिटल भीनमाल के डॉ. पुष्पेंद्र सिंह गोहिल, व मालवाडा के सैनिक बाबराराम चौधरी के हाथ से 365 रुपये प्रधानमंत्री के खाते में डालकर इसकी शुरूआत की गई थी । संयोजक दीप सिंह दूदवा ने बताया कि अभी तक इक्कीस हजार से ज्यादा लोग देश भर में टीम 'थार के वीर' की मुहिम 'हर एक काम - देश के नाम ' से जुड़ चुके हैं, और पूरे उत्साह के साथ अपने परिवार जनों, मित्रों व रिश्तेदारों को प्रोत्साहन कर उनकी समर्पण राशि इस मुहिम के सुपुर्द कर रहे हैं  ।     दूदवा ने बताया कि टीम 'थार के वीर' के संरक्षक रावत त्रिभुवनसिंह बाड़मेर, मार्गदर्शक कमांडेंट प्रदीप कुमार शर्मा, कैप्टन हीर सिंह भाटी, कैप्टन आदर्श किशोर जाणी के मार्गदर्शन व रघुवीर सिंह तामलोर के संयोजन में देशभर में इस मुहिम को चलाया जा रहा है जिसमें घर बैठे-बैठे ही लोग डिजिटल पेमेंट के मार्फत इस मुहिम से जुड़ कर प्रति व्यक्ति ₹365 का सहयोग प्रधानमंत्री राहत कोष में देकर अपनी-अपनी जिम्मेदारी का फर्ज अदा कर रहे हैं ।

 इनसे मिल रहा अपार समर्थन-

टीम थार के वीर से जुड़े प्रवीणसिंह परावा और अजबाराम चौधरी ने बताया कि प्रदेश भर से सीमा सुरक्षा बल, भारतीय सेना, भारतीय वायु सेना, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ,एसएसबी, राजस्थान पुलिस, स्वर्ण गिरी रेजिडेंसी, रक्तदाता समूह, गोविंदा ग्रूप, जेएसडब्ल्यू ,महालक्ष्मी ग्रुप ऑफ कम्पनी ,मरुगूँज संस्थान , राजस्थान राजपूत परिषद, हाई स्काई होम्स आबू रोड के रणवीरसिंह सोढा , साउथ वेस्ट माइनिंग लिमिटेड , निजी शिक्षण संघ ,स्पोर्ट्स एसोसिएशन राजस्थान सहित कई सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों के लोग इस मुहिम में पूरे उत्साह से जुड़ रहे हैं ।

 शहर में दिख रहा जबरदस्त क्रेज

 टीम थार के वीर से जुडे़ कृष्णपाल सिंह राखी ने बताया कि जालोर कस्बे सहित जिलेभर में इस मुहिम का जबरदस्त क्रेज है ! युवा तरुणाई घर बैठे-बैठे इस मुहिम के तहत अपने परिवार जनों के सदस्यों के साथ ₹365 का सहयोग फोन पे , गूगल पे , भीम पे  और पेटीएम के मार्फत प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा करवा कर हमें स्क्रीनशॉट और ट्रांजैक्शन आईडी भेज रहे हैं, जिसे अंत में प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजा जाएगा । टीम 'थार के वीर' के जालोर संयोजक दीपसिंह दूदवा ने बताया कि अब तक जालोर जिले से सैंकडों सहित प्रदेशभर से करीब 21 हजार लोग इस मुहिम से जुड़ चुके हैं । 1 मई तक चलने वाली इस मुहिम के उत्साह को देखते हुए जालोर से हजारों लोगों के जुडने की उम्मीद हैं ।
- दीप सिंह दूदवा
 संयोजक - 'टीम थार के वीर'
             जालोर
और नया पुराने