मोहन आलवाड़ा, एक आईना भारत
जालौर :- सरनाऊ पंचायत समिति के भाटीप गाँव के ओमप्रकाश खीचड़ ने व्हाट्सएप ग्रुप एक अनूठी पहल परिंडे बनाया जिसमें 257 युवाओं को जोड़कर खुदने 10 परिंडे अपने हाथों से बनाये जिसमे उनका सहयोग भाई सुरेश व जगदीश ने किया अपने घर से शुरुआत कि आज लॉकडाउन के 19वें दिन परिंडे बढ़कर 1500 तक पहुँच गए हैं। सरनाऊ ,सायला ,रानीवाड़ा,जालौर रेवदर पिंडवाड़ा, गुड़ामालानी ,पाली ,जोधपुर तक यह एक अनूठी पहल बड़ा अभियान बन गई हैं।
युवाओं के साथ साथ माताएँ -बहिने भी आ रही हैं इस मुहिम को आगे बढाने में
सायला में कोविड-19 में सेवा दे रही नर्स ने प्रथम पहल करते हुए ओमप्रकाश खीचड़ की इस मूहिम को आगे बढ़ाया, साथ ही जोधपुर से राजेश्वरी विश्नोई,पिंडवाड़ा से खुशबू कँवर,रेवदर से सुनीता शर्मा,मैथिली , सिरोही से सुरेश डाबी , डीगांव से जगदीश तेतरवाल आहोर माफी सागर, सायला से एडवोकेट दशरथ कँवर,कमला मेंघवाल के साथ जिम्मेदारी निभाते हुए ब्लॉक वार टीम बनाकर इस कार्य को अंजाम दिया जा रहा हैं।
आधुनिकता के युग मे युवाओं द्वारा इंटरनेट संचार का बेहतर उपयोग करने के लिए बनाए व्हाट्सएप ग्रुप एडमिन ओमप्रकाश खीचड़ पिछले आठ वर्षों से बालिका शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत संस्था एजुकेट गर्ल्स के साथ जुड़कर बालिकाओ को सरल व सुगम तोर पर किस प्रकार से शिक्षा से जोड़ा जाए उनके लिए प्रयासरत हैं। साथ ही अब लॉक डाउन की स्थिति में सोशल मीडिया का दुरुपयोग ज्यादा हो रहा हैं उसी बीच युवाओं को इसका सही उपयोग मुकबन्ध पक्षियों के लिए आगे आने की अपील की औऱ एक से 257 लोगों तक जुड़कर आज 1500 परिंडे लगा चुके हैं। मुहिम जारी हैं।
युवाओं ने मुहिम का साथ निभाया
इस मुहिम का साथ निभाने के लिए सायला से सुरेश कुमार रोहिनवाड़ा , धनराज राव डबानी रेवदर ,जवान सिंह देवड़ा,किरवाला से भगवाना राम ,घनश्याम व हमीराराम देवासी अध्यापक, कमलेश माँजु घासेड़ी,अध्यापक सुरेश जाम्भाणी भाटीप ,अध्यापक राकेश डीगांव ,योगेश जोशी मेत्रिवाड़ा, विपुल जोशी रेवदर,नरेंद्र राणावत मूली चितलवाना,भगवतसिंह कोड़का ने जुड़कर इस मुहिम को आगे बढाया हैं। घर बैठे फेसबुक व व्हाट्सएप पर अपील करते हुए सहयोग ले रहे हैं।
जालौर :- सरनाऊ पंचायत समिति के भाटीप गाँव के ओमप्रकाश खीचड़ ने व्हाट्सएप ग्रुप एक अनूठी पहल परिंडे बनाया जिसमें 257 युवाओं को जोड़कर खुदने 10 परिंडे अपने हाथों से बनाये जिसमे उनका सहयोग भाई सुरेश व जगदीश ने किया अपने घर से शुरुआत कि आज लॉकडाउन के 19वें दिन परिंडे बढ़कर 1500 तक पहुँच गए हैं। सरनाऊ ,सायला ,रानीवाड़ा,जालौर रेवदर पिंडवाड़ा, गुड़ामालानी ,पाली ,जोधपुर तक यह एक अनूठी पहल बड़ा अभियान बन गई हैं।
युवाओं के साथ साथ माताएँ -बहिने भी आ रही हैं इस मुहिम को आगे बढाने में
सायला में कोविड-19 में सेवा दे रही नर्स ने प्रथम पहल करते हुए ओमप्रकाश खीचड़ की इस मूहिम को आगे बढ़ाया, साथ ही जोधपुर से राजेश्वरी विश्नोई,पिंडवाड़ा से खुशबू कँवर,रेवदर से सुनीता शर्मा,मैथिली , सिरोही से सुरेश डाबी , डीगांव से जगदीश तेतरवाल आहोर माफी सागर, सायला से एडवोकेट दशरथ कँवर,कमला मेंघवाल के साथ जिम्मेदारी निभाते हुए ब्लॉक वार टीम बनाकर इस कार्य को अंजाम दिया जा रहा हैं।
आधुनिकता के युग मे युवाओं द्वारा इंटरनेट संचार का बेहतर उपयोग करने के लिए बनाए व्हाट्सएप ग्रुप एडमिन ओमप्रकाश खीचड़ पिछले आठ वर्षों से बालिका शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत संस्था एजुकेट गर्ल्स के साथ जुड़कर बालिकाओ को सरल व सुगम तोर पर किस प्रकार से शिक्षा से जोड़ा जाए उनके लिए प्रयासरत हैं। साथ ही अब लॉक डाउन की स्थिति में सोशल मीडिया का दुरुपयोग ज्यादा हो रहा हैं उसी बीच युवाओं को इसका सही उपयोग मुकबन्ध पक्षियों के लिए आगे आने की अपील की औऱ एक से 257 लोगों तक जुड़कर आज 1500 परिंडे लगा चुके हैं। मुहिम जारी हैं।
युवाओं ने मुहिम का साथ निभाया
इस मुहिम का साथ निभाने के लिए सायला से सुरेश कुमार रोहिनवाड़ा , धनराज राव डबानी रेवदर ,जवान सिंह देवड़ा,किरवाला से भगवाना राम ,घनश्याम व हमीराराम देवासी अध्यापक, कमलेश माँजु घासेड़ी,अध्यापक सुरेश जाम्भाणी भाटीप ,अध्यापक राकेश डीगांव ,योगेश जोशी मेत्रिवाड़ा, विपुल जोशी रेवदर,नरेंद्र राणावत मूली चितलवाना,भगवतसिंह कोड़का ने जुड़कर इस मुहिम को आगे बढाया हैं। घर बैठे फेसबुक व व्हाट्सएप पर अपील करते हुए सहयोग ले रहे हैं।
Tags
agawari
ahore
corona
Covid_19
ek aaina bharat
fulera
Jaipur
Jaipur News
jalore
keru
mirror india news
pali
Rajasthan
Rajasthan News
sayla
sirohi
sojat jodhpur