स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा कोविड -19 से बचाव के लिए बड़े पैमाने पर मास्क बनाने का कार्य किया जारी।




सोजत- राजीविका  के सोजत ब्लॉक परियोजना प्रबंधक श्री जीवराज सिंह शेखावत ने बताया कि रविवार को संस्था की महिलाओं द्वारा तैयार किए गए एक हजार मास्क  खारिया नींव ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी को उपलब्ध कराए गये । उन्होंने बताया इस संकट की घड़ी में  महिलाओं को मास्क बनाने के कार्य से रोजगार भी सुलभ हुआ है । इस कार्य में रामासनी बाला के समूह से  सक्रिय महिला रेखा देवी, पानी देवी, सोनू कंवर, शोभा देवी, कंचन देवी इत्यादि महिलाएं मास्क बनाने के कार्य में पूरी निष्ठा से जुटीं हैं ।
और नया पुराने