हिम्मत रावल ने किया रक्तदान

एक आईना भारत

भरतसिंह राजपुरोहित अगवरी


रक्तकोष जिला सिरोही जिला संयोजक जितेंद्र परिहार के अनुसार भारजा निवासी हिम्मत भाई रावल ने
आज आबूरोड चिकित्सालय में नन्ही बालिका को रक्त की जरूरत होने पर तुरन्त ओ पॉजिटिव रक्तदान किया तथा इस कोरोना जैसी महामारी में  इस नेक कार्य को कर आमजन के लिए प्रेरणास्रोत बने इसके लिये रक्तकोष आपका आभार प्रकट करता है ।।
और नया पुराने