राजपुरोहित समाज मेरमण्डवाडा ने जरूरतमंद परिवार को 256 राशन किट वितरण किये

एक आईना भारत

संवाददाता हितेश रावल सिरोही सिटी

कालन्द्री, निकट के मेरमण्डवाडा में शनिवार को राजपुरोहित समाज मेरमण्डवाडा ने जरूरतमंद परिवार को 256 राशन किट वितरित किये । समाजसेवी खेताराम माली ने बताया की राजपुरोहित समाज मेरमण्डवाडा ने 4 मार्च को 206 व शनिवार को 40 राशन किट जरूरतमंद परिवार को दिये । तथा खेताराम माली ने गांव समेत आमलारी पुनावा सहित  आसपास के श्रेत्र में निवासरत प्रवासी मजदूरों को 50 राशन किट वितरित किये ।
और नया पुराने

Column Right

Facebook