लॉकडाउन और सोशल डिस्टेन्स की पालने करते हुए पक्षियों के लिए लगायें परिंडे

सेवा में समर्पित वाईस ऑफ सिरोही ग्रुप 
 एक आईना भारत
कालन्द्री, शनिवार को वाॅईस ऑफ सिरोही ग्रुप की प्रेरणा से  लाॅक डाउन व सोशल डिस्टेन्स की पालने करते गर्मी में पक्षियों के लिए पेयजल की व्यवस्था करते हुए जीवदया प्रेमीयो ने फलवदी गांव में पक्षियों के आवाजाही वाले स्थल पर जगह जगह परिंडे लगाये तथा उसमें नियमित पानी भरने का संकल्प लिया । इस दौरान समाजसेवी भोनाराम देवासी फलवदी, वाॅईस ऑफ सिरोही ग्रुप के संयोजक सुरेश जुगनू वलदरा, आशिश रावल,शक्तिसिंह देवड़ा,गोविन्द देवासी आदी कार्यकताओं ने सोशल डिस्टेन्स के साथ पक्षियों के लिए परिंडे लगाये  ।
और नया पुराने

Column Right

Facebook