घर-घर तक मॉनिटरिंग के लिए 3 सदस्यी 15 कमेटियां का गठन

रिर्पाट : देवाराम मेघवाल चूण्डा, एक आईना भारत 
भीनमाल : जालोर

नरता पीईईओ सवाराम वाणिका की नई पहल


भीनमाल- कोरोना वायरस महामारी के चलते भीनमाल उपखंड के ग्राम पंचायत नरता में प्रारंभिक पंचायत शिक्षा अधिकारी सवाराम वाणिका के निर्देशानुसार गांव में तीन तीन सदस्यों की 15 सतर्कता समितियों का गठन करते हुए विभिन्न जिम्मेदारियां दी गई।
कमेटी में एक प्रभारी एवं दो सदस्यों को रखा गया है। पीईईओ सवाराम वाणिका ने बताया कि ग्राम पंचायत नरता में नॉवल कोरोना वायरस किसी भी व्यक्ति में नहीं फैले एवं बाहरी जिले एवं प्रवासी नागरिकों की सही तरीके से निगरानी हो सके इसलिए 15 कमेटिया बनाए गए है। जो लोगों में नॉवल कोरोना वायरस को लेकर जागरूक भी करेंगे। प्रत्येक कमेटी को एक एक मौहल्ले की जिम्मेदारी दी गई है।
सभी पदाधिकारियों को लोगो मे कोरोना वायरस को लेकर जागरूकता फैलाने का निर्देश दिया गया।
इस अवसर पर पीईईओ सवाराम वाणिका, व्याख्याता फोजाराम सिद्दावत, पटवारी चंद्रा विश्नोई, लिपिक सताराम भाटी, अध्यापक कृपालसिंह, संतोष कुमार शर्मा सहित कई कार्मिक उपस्थित थे।
और नया पुराने