जीएसएस में अचानक शॉर्ट सर्किट से लगी आग


एक आईना भारत 

रिर्पाट : देवाराम मेघवाल चूण्डा

भीनमाल : जालोर
भीनमाल उपखण्ड क्षेत्र के नरता ग्राम में बिजली घर मे अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लगने से बिजली घर के आस-पास के पेड़-पौधे जलकर नष्ट हो गये। बिजली घर के पास निवास कर रहे लोगो ने मेहनत करके आग बुझाने की कोशिश की लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी कि आग काबू नही हो सकी। बाद में स्थानीय गांव के नागरिक राजू सिंह चंपावत ने ग्राम विकास अधिकारी को फोन किया तो उल्टा सीधा जवाब देकर शांत कर दिया। बाद में फायर ब्रिगेड को फोन किया। फायर ब्रिगेड ने समय रहते मौके पर पहुँच कर आग पर काबू पाया।
 हालांकि बेरो पर रहने वाले लोगो को जान माल का नुकसान नही हुआ। ग्रामीणों ने बताया कि ये दूसरी बार हादसा हुआ है। बिजली घर मे बहुत सारी झाड़ियां है। इनको कटवाने के लिए कार्यालय ग्राम पंचायत को अधिक बार अवगत करवाया लेकिन किसी की नींद नही उड़ी।
इस मौके पर सरपंच खेदाराम चौधरी, राजू सिंह, जितेंद्र कुमार, लाइन मेन राजेन्द्र कुमार सहित बेरो पर रहने वाले ग्रामीण मौजूद थे।
और नया पुराने

Column Right

Facebook