लॉक डाउन में समाजसेवी कर रहे है जनता की मदद



संवादाता-कानाराम प्रजापति, एक आईना भारत 

सांभरलेक(निस) कोरोना वायरस के चलते देश भर में लॉक डाउन किया गया ऐसे में सांभरलेक व आस पास के क्षेत्र में जंहा गरीबो व असहाय लोगो को खाने पीने में बहुत सी मुशिबते आ रही है लेकिन जब से क्षेत्र में लॉक डाउन हुआ है तब से कस्बे के युवा समाज सेवी रामजी कुमावत के द्वारा गरीबो को कभी सब्जियां तो कभी दूध वितरण का कार्य लगातार अपने साथियों के साथ मिलकर कर रहे है जिनको आज सांभर कस्बे में गरीबो के मशीहा रामजी के नाम से जाने जा रहे है इस कार्य मे उनका सहयोग डॉ रामस्वरूप कुमावत,चेयरमेन विनोद सांभरिया सहित अनेक लोग आगे बढ़ कर साथ निभा रहे है
और नया पुराने

Column Right

Facebook