रक्तदान के साथ राहत सामग्री वितरण

रक्तदान के साथ राहत सामग्री वितरण

संवादाता-कानाराम प्रजापति, एक आईना भारत 



जयपुर(निस) जयपुर में आज लाइफ लाइन डेंटल क्लिनिक की ओर से ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन सवाई मानसिंह हॉस्पिटल ब्लड बैंक के सहयोग से मुकेश  वर्मा द्वारा संचालित"साथी सेवा संस्थान "द्वारा  किया गया जिसमें 56 यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया ।समाजसेवी जीवन राम  कुमावत ने बताया कि इस वैश्विक महामारी मैं ब्लड की कमी  को देखते हुए यह कैंप का आयोजन किया गया आज कैंप के साथ साथ तीन सौ किट सूखा राशन मैं से सौ किट आज वितरित किए गए और दो सौ किट आगामी दो दिन में किए जाएंगे साथ में एक हजार पैकेट भोजन के रोज जरूरतमंद लोगों को वितरित किए जा रहे हैं समाजसेवी  जीवन राम  कुमावत ने बताया कि जब तक लॉक डाउन रहेगा  जरूरतमंद लोगों की हर संभव सहायता की जाएगी ।
और नया पुराने