लॉक डाउन में पक्षियों के लिए लगाए परिंडे व गायों को खिलाया चारा

लॉक डाउन में पक्षियों के लिए लगाए परिंडे व गायों को खिलाया चारा

संवादाता-कानाराम प्रजापति, एक आईना भारत 


जोबनेर(निस):-जोबनेर के समीप नयाबास ग्राम के निवासी समाजसेवी विजय सिंह खंगारोत और उनकी टीम के द्वारा ग्राम नयाबास और उसके आसपास में पक्षियों के लिए चूगे और पानी के लिए परिंडे लगाए और गायों के लिए के लिए चारे की व्यवस्था की साथ ही समाजसेवी विजय सिंह खंगारोत की टीम ने 551 पानी के परिंडे बांधने का संकल्प लिया विजय सिंह  की टीम ने अपने पूरे ग्राम में और अपनी पंचायत ढाणी नागान और जोबनेर पुलिस थाने में अपने निजी खर्चे से सैनिटाइजर का छिड़काव करवाया डीके गुप्ता मेमोरियल स्कूल के सहयोग से साथ ही आसपास में करीब 2100 मास्क निशुल्क वितरित किए और जरूरतमंद लोगों को राशन की व्यवस्था करवाई जबकि लोक डाउन की स्थिति में में सब लोग  अपने घरों में बैठे हुए ऐसे माहौल में विजय सिंह और उनकी टीम के सोनू कुमावत अशोक कुमावत चंद्रशेखर लखेरा दिनेश लखेरा गौरव जैन मालचंद कुमावत पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर पुलिस मित्र के रूप में दिन-रात पुलिस के सहयोग से लोगों को जागरूक करने मैं और लोगों को खाना वितरित करने में लगे हुए हैं स्वयं की और अपने परिवार की परवाह किए बगैर जनता की सेवा करते रहे।
और नया पुराने

Column Right

Facebook