जालोर: कोरोना पॉजिटिव की सूचना पर प्रशासन ने किया मॉक ड्रिल, क्षेत्र में मचा हड़कंप
रिर्पाट : देवाराम मेघवाल चूण्डा - एक आईना भारत
जालोर:
कोरोना (Coronavirus) की बीमारी को लेकर नराली गांव में पॉजिटिव मरीज मिलने को लेकर चितलवाना उपखंड प्रशासन ने अचानक मॉक ड्रिल किया. चितलवाना उपखंड के नराली गांव में एक युवक के कोरोना पॉजिटिव होने की प्रशासन सहित चिकित्सा विभाग को सूचना मिली. जैसे ही कोरोना पॉजिटिव युवक मरीज की सूचना मिलते ही एक बार चिकित्सा विभाग सहित अन्य विभागों में हड़कंप मच गया.
साथ ही चिकित्सा विभाग के ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ.पी आर बोस सहित चिकित्सा विभाग की टीम व चितलवना पुलिस नराली गांव पहुंची. इधर चितलवाना पुलिस ने नराली गांव के आवागमन के सारे रास्ते सीज करते हुए आवागमन पूरी तरह से बंद कर दिया. तथा गांव में कर्फ्यू जैसे हालात लगे. एंबुलेंस में युवक मरीज को रेफर किया गया. मरीज के परिजनों को परावा स्थित ऑक्सफ़ोर्ड कॉलेज में बनाये गए क्वारेंटाइन सेंटर पहुंचाया. साथ ही नराली गांव में चिकित्सा टीम द्वारा घर-घर पहुंचकर तीन घंटे में पूरे गांव का सर्वे किया गया. इस दौरान उपखंड अधिकारी मासिंगाराम जांगिड़ ने पूरे गांव का सर्वे होने के पश्चात ग्रामीणों एवं विभिन्न विभागों के अधिकारियों को मॉक ड्रिल की जानकारी दी.
वहीं, एम्बुलेंस की गाड़ी के सायरन व प्रशासन की गाड़ियों की कतारें देखकर क्षेत्र में हड़कंप मच गया और सोशल मीडिया पर तरह-तरह की अफवाहें आने लगी. फिर जब मॉक ड्रिल की जानकारी सामने आने पर लोगों ने राहत की सांस ली.
रिर्पाट : देवाराम मेघवाल चूण्डा - एक आईना भारत
जालोर:
कोरोना (Coronavirus) की बीमारी को लेकर नराली गांव में पॉजिटिव मरीज मिलने को लेकर चितलवाना उपखंड प्रशासन ने अचानक मॉक ड्रिल किया. चितलवाना उपखंड के नराली गांव में एक युवक के कोरोना पॉजिटिव होने की प्रशासन सहित चिकित्सा विभाग को सूचना मिली. जैसे ही कोरोना पॉजिटिव युवक मरीज की सूचना मिलते ही एक बार चिकित्सा विभाग सहित अन्य विभागों में हड़कंप मच गया.
साथ ही चिकित्सा विभाग के ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ.पी आर बोस सहित चिकित्सा विभाग की टीम व चितलवना पुलिस नराली गांव पहुंची. इधर चितलवाना पुलिस ने नराली गांव के आवागमन के सारे रास्ते सीज करते हुए आवागमन पूरी तरह से बंद कर दिया. तथा गांव में कर्फ्यू जैसे हालात लगे. एंबुलेंस में युवक मरीज को रेफर किया गया. मरीज के परिजनों को परावा स्थित ऑक्सफ़ोर्ड कॉलेज में बनाये गए क्वारेंटाइन सेंटर पहुंचाया. साथ ही नराली गांव में चिकित्सा टीम द्वारा घर-घर पहुंचकर तीन घंटे में पूरे गांव का सर्वे किया गया. इस दौरान उपखंड अधिकारी मासिंगाराम जांगिड़ ने पूरे गांव का सर्वे होने के पश्चात ग्रामीणों एवं विभिन्न विभागों के अधिकारियों को मॉक ड्रिल की जानकारी दी.
वहीं, एम्बुलेंस की गाड़ी के सायरन व प्रशासन की गाड़ियों की कतारें देखकर क्षेत्र में हड़कंप मच गया और सोशल मीडिया पर तरह-तरह की अफवाहें आने लगी. फिर जब मॉक ड्रिल की जानकारी सामने आने पर लोगों ने राहत की सांस ली.
Tags
agawari
ahore
corona
Covid_19
ek aaina bharat
Jaipur
Jaipur News
jalore
mirror india news
pali
Rajasthan
Rajasthan News
sirohi
sojat