फैशन


 

Breaking News

यूथ कांग्रेस चुनाव; वोटिंग में हुई थी हैकिंग, 35 दिन में बदला नतीजा, अब मुकेश अध्यक्ष

 एक आईना भारत  -   जयपुर. प्रदेश यूथ कांग्रेस के ऑनलाइन मतदान में फर्जीवाड़ा हुआ था। हैकिंग के जरिए फर्जी तरीके से वाेटिंग हुई थी। यूथ कांग्रेस चुनाव प्राधिकरण ने मंगलवार काे इसकी पुष्टि की। इसके बाद प्रदेशाध्यक्ष और दाे जिला अध्यक्षाें नतीजे बदल दिए गए। यूथ कांग्रेस चुनाव प्राधिकरण ने सुमित भगासरा की जगह अब लाडनूं से कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर को प्रदेशाध्यक्ष पद पर विजेता घोषित किया है। इसी तरह चूरू से मानवेंद्र बुढानिया व झुंझुनू से सुधिन्दर मूड काे जिलाध्यक्ष घाेषित किया गया है।

गड़बड़ी की आशंका से भगासरा का चुनाव परिणाम भी रोक लिया गया था। 7 अप्रैल को जारी नतीजों में भगासरा तीसरे स्थान पर आ गए हैं। भाकर को सर्वाधिक 34,945 वोट मिले हैं। दूसरे स्थान पर रहे अमरदीन को 25,073 और तीसरे स्थान पर सुमित भगासरा को 23,464 वोट मिले हैं। मंगलवार को जारी नतीजों में 3 उपाध्यक्ष और 4 प्रदेश सचिव के पदों के चुनाव परिणामों की भी आधिकारिक घोषणा की गई है। अब ये सवाल भी उठ रहा है कि जिलाध्यक्ष के चुनाव भी क्याें न दोबारा कराए जाएं? वहीं, यूथ कांग्रेस प्राधिकरण इस मामले में एफआईआर भी दर्ज कराएगा। हालांकि, किसी को नामजद घोषित नहीं किया गया है।
पहली बार नामांकन से लेकर वोटिंग तक सब ऑनलाइन था
हैकर्स ने मुझसे चुनाव प्रभावित कराने के लिए 50 लाख रु. की डिमांड रखी थी। मैंने तव्वजाे नहीं दी थी।  सुमित ने 70 लाख रु. में उनका सौदा हुआ। मुझे शक तब हुआ जब मुझे 22 हजार वोटों से हारा हुआ बताया गया। जिस व्यक्ति से मेरी सीधे टक्कर थी वाे तीसरे नंबर था। तब मैंने चुनाव प्राधिकरण से इसकी शिकायत की थी। अब मेरे साथ न्याय हुआ। - मुकेश भाकर, कांग्रेस विधायक, लाडनूं
मुकेश ने बताैर विधायक कांग्रेस काे ब्लेकमैल करके यूथ कांग्रेस चुनाव के परिणाम काे प्रभावित कराया है। मुकेश भाकर के ही दबाव में 35 दिन तक परिणाम रोककर रखा गया था। इसकी दाेबारा जांच कराई जानी चाहिए अाैर हाे सके ताे चुनाव दाेबारा बैलेट पेपर पर कराए जाएं। मुझ पर लगाए जा रहे आरोप बेबुनियाद हैं।हैकर्स से कोई सौदा नहीं किया। - सुमित भगासरा, 35 दिन पहले चुने गए प्रदेशाध्यक्ष 
3 मार्च को पहले नंबर पर थे... 7 अप्रैल को तीसरे नंबर पर आ गए
प्रत्याशी    3 मार्च   7 अप्रैल 
सुमित भगासरा    46304    23464 
मुकेश भाकर  23349    34,945
अमरदीन    16720    25073
राकेश मीणा    2398    3579
सत्यवीर आलोरिया    1414    2093

आंकड़े वोटों की संख्या के हैं
3 मार्च को सुमित भगासरा के पक्ष में रिजल्ट आने के बाद यूथ कांग्रेस चुनाव प्राधिकरण से चुनाव में धांधली की शिकायतें की गई थीं। उसके बाद प्रदेशाध्यक्ष पद के नतीजों की घोषणा रोकते हुए जांच कमेटी को जांच सौंपी गई थी। अब जांच कमेटी की रिपोर्ट के बाद 35 दिन में पूरा रिजल्ट ही बदल गया है। जो सुमित भगासरा जीते हुए थे, वे अब तीसरे नंबर पर आ गए।

कोई टिप्पणी नहीं