एक आईना भारत -
शनिवार की रात को ही कर दी गई थी हत्या
बच्ची की लाश सीवर लाइन के पाइपों की गली में बोरा नजर आया जिसमें बच्ची की लाश मिली। गली में बोरी को छत से डाला गया है। क्योंकि उसके अलावा वहां तक जाने का कोई रास्ता नहीं है। गली के सामने आठ फीट की दीवार बनी हुई है। शव को देखने से लगा रहा था कि रात को ही बच्ची की हत्या की गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थित साफ होगी। थानाप्रभारी हरिपाल सिंह ने बताया कि बच्ची का शव मिलने के बाद 50 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की जा चुकी है। लेकिन फिलहाल इस मामले मेंं कुछ नहीं कहा जा सकता है। एफएसएल टीम ने घटना स्थल के आस-पास मिले खून के निशान सहित अन्य चीजों के नमूने लिए है।
शाम से ही बच्ची थी लापता
रिपोर्ट का इंतजार है। बाकी पुलिस की कार्रवाई भी जारी है। जान्हवी के ताऊ मुकेश कुमार वर्मा ने बताया कि शनिवार को शाम से ही बच्ची लापता थी। आस-पास में उसे ढूंढा पर वह नहीं मिले। फिर पुलिस को सूचना दी। छोटे भाई संजय वर्मा की दो बेटियां जान्हवी और तमन्ना है। जान्हवी की मां का नाम अनिता है। जहां से शव मिला है वहां आबू कलाम और मोहम्मद नबी रहते हैं। उधर, बच्ची का शव मिलने की सूचना पर एडिशनल कमिश्नर अशोक गुप्ता मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। देर शाम तक एडिशनल डीसीपी अवनीश शर्मा, एसीपी मानसरोवर श्रवण विश्नोई, एसीपी चाकसू के.के. अवस्थी, बालाराम जाट, इंद्राज मरोडिय़ा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।