राशन डीलर्स के साथ समाजसेवी महेंद्र सिंह ने घर घर जाकर किया निशुल्क गेहूं वितरण

कोरोना में राहत / समाज सेवी महेंद्र सिंह ने राहत सामग्री की वितरित

राशन डीलर्स के साथ समाजसेवी महेंद्र सिंह ने घर घर जाकर किया निशुल्क गेहूं वितरण

बीपीएल स्टेट बीपीएल अंत्योदय एवं खाद्य सुरक्षा के कार्ड धारकों को डॉट दूर जाकर निशुल्क गेहूं वितरण



जोगावा / आहोर ( नि.स. )
कोरना के बढ़ते संकट और इसके प्रकोप से संपूर्ण विश्व अभी इससे लड़ने में लगा हुआ है बढ़ते संक्रमण को देख भारत में माननीय प्रधानमंत्री द्वारा 21 दिन का लॉक डाउन किया गया था । जिसका कल 11 दिन समाप्त हुये इस लॉक के चलते राज्य सरकार एवं सभी भामाशाह द्वारा जरूरतमंद लोगों को राशन सामग्री एवं भोजन वितरण कर देश की एकता का अद्भुत प्रमाण दिया गया दिहाड़ी मजदूर जो केवल पूरे दिन की मेहनत के पश्चात ही अपने भोजन का प्रबंध कर पाते थे उन्हें सरपंच उपसरपंच भामाशाह एवं सरकार द्वारा राशन एवं भोजन सामग्री वितरित की गई ज इसी बीच सरकार द्वारा बीपीएल स्टेट बीपीएल अंत्योदय एवं खाद्य सुरक्षा के राशन कार्ड धारकों को डोर टू डोर  गेंहू वितरण किया गया । जालौर जिले की तहसील आहोर के निकटवर्ती गांव जोगावा में राशन डीलर्स पुखराज द्वारा घर घर जाकर लोगो को निःशुल्क गेंहू वितरण किया गया । डीलर द्वारा लॉक डाउन की स्थिति में जनता के घर जाकर ओटीपी प्राप्त कर उन्हें सोशल डिस्टेंस के तहत सुरक्षा से गेहूं पहुँचाया गया । इस वितरण में समाजसेवी महेंद्र सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा उन्होंने राशन डीलर्स के साथ जाकर सभी कार्ड धारकों को घर घर जाकर गेंहू वितरण किया गया तथा जनता को लॉक डाउन के चलते घर रहने की सलाह देते हुए जागरूक भी किया । लॉक डाउन के चलते समाजसेवी महेंद्र सिंह एवम राशन डीलर पुखराज की यह मुहिम जनता के लिए कोरोना के चलते लॉक डाउन में मददगार साबित हुई । इस बीच महेंद्र सिंह से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के आदेशानुसार लॉक डाउन की स्थिति में जनता की सहायतार्थ यह कदम उठाया गया है ताकि सोशल डिस्टेंस बना रहे और जनता को परेशान न होना पड़े।  इस दौरान राशन डीलर पुखराज ओर समाज सेवी महेंद्र सिंह ने कोरोना के चलते जनता को घर रहने की सलाह दी एवम अपने आस पास साफ सफाई के लिए कहते हुए कोरोना से बचाव ही इसका उपचार है कहकर जागरूक भी किया ।


इनका कहना
कोरोना एक ऐसा वायरस है जिसकी अब तक कोई दवा नही बनी ओर ऐसे में हमे सरकार के आदेशों की पालना करते हुए अपने घरों में रहना अनिवार्य है । हमारा देश इसे जल्द ही हरा देगा परंतु इसके लिए सभी का अपने घरों में रहना भी आवश्यक है ताकि यह संक्रमण फैले ने सभी से अनुरोध है सरकार के अगले आदेशो तक आप घरो में रहे और अपने स्वयं के साथ साथ अपने परिवार की सुरक्षा भी सुनिश्चित करे
महेंद्र सिंह सिंघल 
समाज सेवी जोगावा


राहत सामग्री वितरित कर मानवता का दिया परिचय महेंद्र सिंह

समाज सेवी महेंद्र सिंह द्वारा आस पास के  क्षेत्रों में राहत सामग्री वितरित की गयी जिसमे जोगावा, खारा, काम्बा में  जरूरतमन्द लोगो को जरूरत की सामग्री भी वितरित की गई । समाज सेवी महेंद्र सिंह द्वारा कोरोना जैसी महामारी में यह पहल लोगो के लिए अत्यंत लाभदायी शाबित हुई उन्होंने सभी को कोरोनो के चलते जागरूक भी किया ।
और नया पुराने