बिजली के तार से गाय की हुई मौत



एक आईना भारत - प्रवीण कुमार -  घाणा :भाद्राजून

 घाणा में गोपाल गोशाला के पास बिजली के अर्थीग तार से गाय की मौत हो गई ।  हीराराम जी की पौत्री  सुबह गाय को खेत में ला रहे थे तभी बिजली के तार पर गाय का  पेर आने से करंट से गाय की मौके पर ही मौत हो गई  हिराराम की  पौत्री ने  गाय को लकड़ी से उठाने की कोशिश की मगर गाय करटं से  तड़प रही थी  राहगीर ने । गाय की मौत की जानकारी होते ही भीड़ जुट गई।   सूचना मिलने पर लाईन मेन ने बिजली काट कर मौके पहुंच गए। उन्होंने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, उन्होंने ग्रामीणों को भरोसा दिया कि आगे से ऐसा कोई हादसा  नहीं होगा  पंचायत व  ग्रामीणो द्वारा बिजली के डिपी के चारो तरफ लम्बें पत्थर लगा कर सुरक्षा दीवार बनाई गई । 
और नया पुराने