खेत मे आग लगने से गेंहू की पराली जलकर राख हुई

 एक आईना भारत

रिर्पाट : देवाराम मेघवाल चूण्डा

मालपूरा : उम्मेदपुर

मालपुरा गांव के पास खेत में आग लगने से गेंहू की पारली जलकर राख हो गई।आग का पता लगने पर आहोर तहसीलदार प्रदीप कुमार मालवीय के निर्देशानुसार पटवारी पुष्पेन्द्र सिह शेखावत व उम्मेदपुर चौकी प्रभारी ए एस आई राजेश कुमार व कांस्टेबल भागीरथ विश्नोई ने मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों की सहायता से आग पर काबु पाया।अब पुलिस आग के कारणों
का पता लगाने मे जुटी है। यह जानकारी विक्रम सिह पचावना ने दी। 
और नया पुराने