संवाददाता हितेश रावल सिरोही सिटी
एक आईना भारत
कालन्द्री- वाईस ऑफ सिरोही ग्रुप की प्रेरणा से शनिधाम के अध्यक्ष समाजसेवी हरजीभाई मोदी व सतीश मोदी द्वारा शनिवार को कालन्द्री सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में बीसीएमओ डाॅ सुमेरसिह भाटी को यथा कालन्द्री पुलिस थाना में थानाधिकारी प्रभूराम को मुंह पर लगाने के मास्ट सौंपे। डॉ, भाटी ने नेक काम के लिए बधाई दी। इस दौरान वाईस ऑफ सिरोही ग्रुप के संयोजक व जिला सीएलजी सदस्य सुरेश जुगनू वलदरा,हैडकास्टेबल रमेश कुमार, वीरेन्द्र डूडी आदी मौजूद थे। यह जानकारी सुरेश जुगनू वलदरा ने दी।