सिलदर राजपुरोहित सेवा संस्थान ने की सहरानीय पहल,कोरोना महामारी के बचाव में लगें कार्मिकों का बढ़ाया मनोबल

कालन्द्री उपतहसील श्रेत्र की ग्राम पंचायत,चिकित्सालय,पुलिस थाना में जाकर जनसेवा में लगे कार्मिकों को अल्पाहार के साथ चाय पानी की व्यवस्था की।

संवाददाता हितेश रावल सिरोही सिटी 

एक आईना भारत


कालन्द्री, सिलदर राजपुरोहित सेवा संस्थान के माध्यम से रविवार को कोरोना महामारी को लेकर देश सेवा में लगें कर्मचारी जो इस भयानक महामारी बीमारी को ना देखते हुए अपनी जान जोखिम में डालकर जो सेवा दे रहे हैं। उनका हौसला बढ़ाने के लिए  सेवा संस्थान के वरिष्ठ सदस्य व दानदाता भरत पुरोहित की मौजूदगी में अध्यक्ष कैलाश  पुरोहित, उपाध्यक्ष रमेश पुरोहित, राजेन्द्र पुरोहित, जसवंत पुरोहित इन्होंने सिलदर हॉस्पिटल में जो कार्य कर रहे हैं डॉक्टर कंपाउंडर समेत नर्सिग स्टाफ़ सफाई कर्मी व ग्राम पंचायत में जो कार्य कर रहे हैं सभी कर्मचारी के साथ  ग्राम पंचायत हालीवाड़ा,मडिया कालन्द्री तथा पुलिस थाना कालन्द्री व कालन्द्री सीएचसी के सभी अधिकारी कर्मचारी के साथ भर्ती मरीजों को चाय बिसलेरी बिस्किट पैकेट के साथ अल्पाहार करवाया। हालीवाडा सरपंच शान्तिलाल पुरोहित, उपसरपंच महेंन्द्र पुरोहित,सिलदर उपसरपंच  महिपालसिंह देवड़ा, कालन्द्री चिकित्सालय में बीसीएमओ डाॅ एस एस भाटी आदी ने संस्थान  के सेवाभाव व सहरानीय कार्य की  प्रशंसा करते हुए आभार जताया । इस काम के लिए सिलदर के युवा भामाशाह के नाम से प्रसिद्ध  भरतभाई एस.पुरोहित का विशेष सहयोग रहा। राजपुरोहित सेवा संस्थान सिलदर के बैनर तले आज पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों  की सेवा की जो इस क़ोरोना की महामारी के समय में देश के सच्चे नायक बनकर सेवाएं दे रहें हैं। यह कार्य संस्थान के वरिष्ठ सदस्य  भरत पुरोहित के मार्गदर्शन में किया गया।भरत पुरोहित ने बताया की प्रशासन जिस तरह इस महामारी के समय में अपने जान की परवाह किए बिना और परिवार से दूर रहकर देश की सेवा कर रहा है वो प्रशंसनीय है। और आज वो सही मायनो में देश के हीरो है। इस दौरान लोगों ने संस्थान के सेवाभाव व सहरानीय कार्य की प्रशंसा करते हुए बधाई दी।यह जानकारी सुरेश जुगनू वलदरा ने दी।
और नया पुराने

Column Right

Facebook